scriptशिक्षकों ने बताई विद्यार्थियों की समस्या, समाजसेवी बने सहयोगी | Teachers told students the problem, became a social worker | Patrika News
सिवनी

शिक्षकों ने बताई विद्यार्थियों की समस्या, समाजसेवी बने सहयोगी

लूघरवाड़ा के प्राथमिक, माध्यमिक शाला में बांटे स्वेटर, मोजे, टाई

सिवनीDec 20, 2019 / 12:10 pm

sunil vanderwar

शिक्षकों ने बताई विद्यार्थियों की समस्या, समाजसेवी बने सहयोगी

शिक्षकों ने बताई विद्यार्थियों की समस्या, समाजसेवी बने सहयोगी

सिवनी. नगर के समीप ग्राम पंचायत लूघरवाड़ा स्थित शासकीय प्राथमिक व माध्यमिक शाला में गुरुवार को उपस्थित सभी 112 बच्चों को समाजसेवी अग्रवाल परिवार द्वारा स्वेटर, मोजे, टाई प्रदान की गई। गौरतलब है कि उक्त विद्यालय के शिक्षकों ने ठण्ड में ठिठुरते बच्चों के परिवारजनों की कमजोर आर्थिक स्थिति को देखते हुए सहयोग की अपेक्षा जाहिर की थी। तब ठण्ड के दिनों में भी बच्चे नियमित शाला में उपस्थित होकर शिक्षा प्राप्त करें, इसी उद्देश्य से लक्ष्मीनारायण अग्रवाल, निर्मला अग्रवाल, मनीष अग्रवाल एवं विनीत अग्रवाल द्वारा शाला में उपस्थित होकर सभी ११२ बच्चों को स्वेटर, मोजे, बेल्ट और टाई प्रदान की गई।
जनशिक्षा केन्द्र एमएलबी सिवनी के जनशिक्षक पंकज तिवारी ने बताया कि जनशिक्षा केन्द्र के अंतर्गत लूघरवाड़ा शाला के में पदस्थ शिक्षक अजय शर्मा व अन्य शिक्षिकाओं ने अग्रवाल से संपर्क कर ठण्ड में जरूरतमंद बच्चों को हो रही समस्या से अवगत कराते हुए सहयोग का आग्रह किया। भारी ठंड को देखते हुए विनीत अग्रवाल ने तत्काल स्वेटर खरीदने के लिए 20 हजार रुपए की नकद सहायता प्रदान की, जिससे सरकारी स्कूल के सभी जरूरतमंद बच्चों को ठंड से राहत मिले। शाला प्रबंधन समिति, शिक्षकों, बच्चों व अभिभावकों ने हर्ष व्यक्त किया है।
स्वेटर व अन्य सामग्री वितरण के अवसर पर शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष ममता यादव, बीएसी अरुण राय, श्रवण साहू, अजय बघेल, गौरी राहंगडाले, सुमन धुर्वे, बीना बघेल, शिवकली ठाकुर, रेखा जैन, संगीता पाण्डेय, गीता सनोडिया ने उपस्थित रहकर सामग्री वितरण में सहयोग प्रदान किया।
शिक्षकों ने निजी खर्च पर बच्चों दिए स्वेटर
मेरी शाला मेरी जिम्मेदारी अभियान के माध्यम से शिक्षकों ने शासकीय स्कूलों में बेहतर शिक्षा के साथ बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने का संकल्प लिया है। इसी के तहत शिक्षक जिस शाला में पदस्थ हैं, उसे स्वयं की जिम्मेदारी एवं विद्यार्थियों को अपने परिवार का हिस्सा मानकर बेहतर शिक्षा एवं सुविधाओं के प्रयासरत हैं।
इसी क्रम में संकुल केन्द्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोडिय़ामाल के अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला पायली कोडिय़ा के शिक्षक तीरथ प्रसाद गजभिये व गणेश पटले द्वारा बीएसी घनश्याम सनोडिया, मंजूलाल इनवाती, राकेश तिवारी, सीएसी राकेश श्रीवास्तव की उपस्थिति में शाला के २५ छात्र-छात्राओं को ऊनी स्वेटर प्रदान की गई। जिससे बच्चे प्रतिदिन शाला आने उत्साहित हैं। स्वेटर वितरण के मौके पर पालक शिक्षक संघ के अध्यक्ष शबदराम मर्सकोले, त्रिलोकी भलावी, दूधन परते, असरत परते, घनश्याम परते, रूपसिंह परते व अन्य की उपस्थिति रही।

Home / Seoni / शिक्षकों ने बताई विद्यार्थियों की समस्या, समाजसेवी बने सहयोगी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो