scriptपैदल जा रहे युवक को ट्रक ने कुचला | The boy going on foot hit the truck | Patrika News
सिवनी

पैदल जा रहे युवक को ट्रक ने कुचला

आक्रोशित ग्रामीणों ने लखनादौन-मंडला मार्ग पर लगाया जाम, नागपुर जाने निकला था युवक

सिवनीSep 27, 2018 / 11:32 am

santosh dubey

Accident, police, truck, death, resentment, road

पैदल जा रहे युवक को ट्रक ने कुचला

 

सिवनी. घंसौर मुख्यालय से लखनादौन मंडला सड़क पर आइटीआई चौराहा के समीप बुधवार को पैदल जा रहे युवक को ट्रक ने बुरी तरह से कुचल दिया। हृदय विदारक इस दुर्घटना से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने लखनादौन-मंडला मार्ग पर जाम लगाया। पुलिस ने लापरवाह वाहन चालक के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम ईश्वरपुर निवासी अरविंद पिता गेंदलाल यादव (25) बुधवार को दोपहर लगभग तीन बजे घर से नागपुर जाने के लिए निकला था। आईटीआई तिराहा के समीप ट्रक क्रमांक आरजे 20जीए 7029 ने पीछे से युवक को टक्कर मार दिया। जिसकी चपेट में युवक के आने पर मौके पर ही मौत हो गई।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही घंसौर पुलिस ने शव को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घंसौर पहुंचाया। वहीं इस दुर्घटना की खबर जैसे ही परिजनों व ग्रामवासियों को लगी तो गांव के सैकड़ों ग्रामीण अस्पताल पहुंचे और पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली को लेकर आक्रोशित हो गए। वहीं आक्रोशित ग्रामीणों ने लखनादौन-मंडला मार्ग पर जाम लगा दिया। लगभग आधे घण्टे लगे जाम से सड़क के दोनों ओर काफी लम्बा जाम लग गया।
आक्रोशित ग्रामवासियों का कहना था कि दुर्घटना के तत्काल बाद ही पुलिस प्रशासन ने शव को उठवाकर आनन-फानन में सड़क भी धुलवा दिया व परिजनों की राह तक नहीं देखी गई। शाम लगभग पांच बजे ग्रामवासी ने लखनादौन-मंडला मार्ग पर बैठ गए। वहीं घंसौर थाना प्रभारी संजय भलावी ने सभी ग्रामीणों को समझाइश दी और लापरवाह चालक के खिलाफ कार्रवाई की बात कही तब कही जाकर ग्रामीणों ने जाम हटाया।
मौके पर जनपद पंचायत उपाध्यक्ष पं. विजय तिवारी, घंसौर तहसीलदार अमृतलाल धुर्वे पहुंचे व श्रमिक पंजीयन के तहत पांच हजार रुपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की। शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया।

Home / Seoni / पैदल जा रहे युवक को ट्रक ने कुचला

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो