scriptमोगली के घर में दी मोगली मित्रों ने दस्तक | The Mowgli friends knocked at Mowgli's house | Patrika News
सिवनी

मोगली के घर में दी मोगली मित्रों ने दस्तक

मोगली बाल उत्सव में सीख रहे पर्यावरणीय गतिविधियां, मोगली बाल उत्सव के दूसरे दिन प्रकृति से किया संवाद

सिवनीMar 26, 2019 / 01:02 pm

santosh dubey

Mowgli, Pench, Organizing, Seoni, Pench National Park, Environment

मोगली के घर में दी मोगली मित्रों ने दस्तक

 

सिवनी. राज्य स्तरीय मोंगली बाल उत्सव का दूसरा दिन प्रतिभागी छात्र-छात्राओं के लिए रोमांचपूर्ण रहा। ‘बालूÓ समूह के बाल मोगली मित्रों ने पेंच नेशनल पार्क भ्रमण के दौरान तेंदुआ को अपनी आंखों के कैमरे से कैद करते हुए जीवन भर का यादगार पल अपने साथ ले जाने का वादा मोगली मित्रों से किया। ‘बघीराÓ समूह के द्वारा ट्रेजर हंट एवं हैबिटाइट सर्च के दौरान पहेलियों से जंगल में छिपे रहस्य को खोज कर अपना ज्ञान बढ़ाया। जिन्हें वन विभाग एसडीओ तिवारी ने वन औषधियों पक्षियों की प्रजातियां, दीमक के बने घरों का रहस्य बाल मोगली मित्रों को बताया। ‘काÓ समूह के द्वारा नेचर ट्रेल में शामिल बच्चों ने प्रकृति से संवाद करते हुए पेड़-पौधों की जानकारी ली एवं जंगल को करीब से जानने के अवसर के लिए स्कूल शिक्षा विभाग के प्रयासों पर प्रसन्नता व्यक्त की।
दोपहर की गतिविधियों में राष्ट्रीय हरित कोर योजना अन्तर्गत पर्यावरण नियोजन समन्वय संगठन (एफको) भोपाल द्वारा पर्यावरणीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें नौ जिलों के प्रतिभागियों में विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के लिए अलग-अलग क्विज आयोजित की गई, जिसमें लिखित परीक्षा में चयनित 10-10 प्रतिभागियों में मुख्य क्विज आयोजित हुई। पर्यावरण क्विज में प्रतिभागियों से पर्यावरण, जैव विविधता, राष्ट्रीय उद्यानों एवं अभ्यारणों, वन्य जीव पर्यावरण दिवस, जल ऊर्जा आदि विषयों पर रोचक प्रश्न एफको से पधारे वरिष्ठ वैज्ञानिकों द्वारा पूछे गए, जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागियों एवं शिक्षकों को पुरस्कृत किया गया। जैव विविधता बोर्ड द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता एवं पर्यावरणीय गतिविधियों का संचालन बोर्ड के अधिकारियों द्वारा किया गया। वहीं शाम को नन्हें मोगली मित्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति शिविर में शामिल बच्चों द्वारा दी गई।

Home / Seoni / मोगली के घर में दी मोगली मित्रों ने दस्तक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो