scriptबरघाट के नरेश ने किया ऐसा काम, भूटान में प्रधानमंत्री से पाया अवार्ड | This work was done by the King of Barghat, Award given by the Prime Mi | Patrika News
सिवनी

बरघाट के नरेश ने किया ऐसा काम, भूटान में प्रधानमंत्री से पाया अवार्ड

साउथ एशिया के बेस्ट एनजीओ अवार्ड से सम्मानित हुआ ह्यूमन रिसोर्सेस फेडरेशन

सिवनीJun 26, 2018 / 12:29 pm

sunil vanderwar

seoni

बरघाट के नरेश ने किया ऐसा काम, भूटान में प्रधानमंत्री से पाया अवार्ड

सिवनी. सिवनी जिले के बरघाट ब्लॉक में रहने वाले एक व्यक्ति की कोशिशों ने देश और विदेश तक अपनी पहचान कायम की है। शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य जैसे क्षेत्र में काम करते हुए अपनी पहचान इस कदर बनाई कि उन्हें भूटान में प्रधानमंत्री द्वारा सम्मानित किया गया है।ग्लोबल लीडर्स फाउंडेशन एक ऐसा मंच है जो भारत और अन्य देशों के मध्य रिश्तों को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कार्य कर रहा है। इसके द्वारा वर्ष 2018 में भारत एवं भूटान के मध्य व्यापार सहित अन्य अतिविधियों को बढ़ावा देने इंडो-भूटान फ्रेंडशिप समिट का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में भारत एवं भूटान के विभिन्न क्षेत्रों में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले व्यक्तियों एवं संस्थाओं के कार्यों के अवलोकन उपरांत अवार्ड के लिए चयन किया गया।
इसमें सिवनी के बरघाट ब्लॉक से शुरु हुए ह्यूमन रिसोर्सेस फेडरेशन को भारत में उत्कृष्ठ शिक्षा एवं बेरोजागारी को दूर करने के लिए युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध कराने के लिए साउथ एशिया रीजन के श्रेष्ठ एनजीओ के लिए चयनित किया जाकर 20 जून 2018 को भूटान देश की राजधानी थिंपू के निजी हॉटल में ग्लोबल लीडर्स फाउंडेशन के नेतृत्व में ‘इंडो-भूटान फे्रंडशिप समिट-2018 में बेस्ट एनजीओ ऑफ द इयर-2018 से सम्मानित किया गया। साउथ एशिया स्तर पर यह अवार्ड प्राप्त कर ह्यूमन रिसोर्स फेडरेशन ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धि प्राप्त कर संपर्ण भारत को गौरवान्वित किया है।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए साउथ एशिया रीजन में मूल्य आधारित षिक्षा के उत्थान और विकास में अभूतपूर्व योगदान के लिए संगठन चेयरमेन नरेश सिंह राजपूत को भूटान देश में लगातार दो बार प्रधानमंत्री रहे डॉ. किंजंग दोरजी एवं स्वास्थ्य मंत्री एवं सांसद जिंगले दुकपा के हाथों से सम्मानित होने का अवसर प्राप्त हुआ। इस अवार्ड सेरेमनी में भारत से पद्यश्री डॉ. एमएचमेहता, चेयरमेन ऑफ आईसीएफ.ए एवं गुजरात लाइफ साइंसेज, नामग्याल ल्हिन्दूप, सीईओ ऑफ रॉयल भूटान इन्स्योरंस कार्पोरेशन, भूटान, दोरजी नोरबू, सीएमडी. ऑफ डुंगसुम सीमेंट, संडग़े फुरबा, सेक्रेटरी जनरल ऑफ भूटान डीपीटी पार्टी, रमेश त्रिपाठी, चैयरमेन ऑफ ग्लोबल लीडर्स फाउंडशेन, प्रेमा वांगचुंग, डायरेक्टर, डिपार्टमेंट ऑफ कारपोरेट सर्विसेज की विशिष्ट उपस्थिति में अवार्ड दिए। इस अवसर पर भारत एवं भूटान से शिक्षा, पर्यावरण, नदी एवं जल संरक्षण, गरीबी उन्मूलन, नशामुक्ति सहित अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों एवं संस्थाओं को अवार्ड से सम्मानित किया गया। अवार्ड सेरेमनी में स्टार ऑफ एशिया, मिलेनियम लीडर ऑफ एशिया, लाइफ टाइम एचीवमेंट अवार्ड, साउथ एशिया एचिवर अवार्ड, बेस्ट एनजीओ अवार्ड, सर्वोत्तम शिक्षा रत्न, स्प्रिट ऑफ ह्यूमिनिटी अवार्ड, प्राइड ऑफ एशिया अवार्ड सहित अन्य विभिन्न केटेगरी के अवार्ड दिए गए।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मान प्राप्त कर वतन वापसी पर नागपुर एयरपोर्ट पहॅुचने पर रात्रि 8 बजे नगर के प्रतिष्ठित दंपति प्रदीप कात्यायन एवं श्रीमति श्रृद्धा कात्यायन, कॅुंवर सिंह राजपूत, नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष, चंदन चौरे ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए भारत सहित संपर्ण प्रदेष व सिवनी जिले का गौरव बढ़ाने के लिए नरेष सिंह राजपूत को गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया एवं मिष्ठान खिलाकर मुॅह मीठा कराया। नागपुरवासी एल.आई.सी. ब्रंाच मैनेजर स्वानंद उधोजी, मोहनराव गौतम, श्रीमति मोहनराव गौतम समाचार सुनकर स्वयं को नहीं रोक पाये और स्वागत के इस संक्षिप्त किंतु गौरवपूर्ण कार्यक्रम में स्वेच्छा से सम्मिलित हुए।
बरघाट पहॅुचने पर नागरिकों ने भव्य स्वागत किया। स्वागत कार्यक्रम का आयोजन कर उपहार भेंट किये। अंतर्राष्ट्रीय स्तर के मंच पर इस अवार्ड की प्राप्ति पर संस्थानों सहित जिले, नगर एवं क्षेत्रवासियों ने हर्ष व्यक्त किया है।

Home / Seoni / बरघाट के नरेश ने किया ऐसा काम, भूटान में प्रधानमंत्री से पाया अवार्ड

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो