scriptवैज्ञानिकों के अनुसंधान और अविष्कारों के विषय में जाना | To know about research and inventions of scientists | Patrika News
सिवनी

वैज्ञानिकों के अनुसंधान और अविष्कारों के विषय में जाना

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर बताया डॉ रमन का इफेक्ट

सिवनीFeb 29, 2020 / 11:44 am

sunil vanderwar

seoni

seoni

सिवनी. भारत के नोबेेल पुरूस्कार प्राप्त वैज्ञानिक डॉ. सीवी रमन के जन्म दिवस पर विज्ञान दिवस के दो दिवसीय कार्यक्रम का आरंभ शुक्रवार को शहर के कटंगी रोड स्थित निजी विद्यालय में हुआ। प्रथम दिवस छात्रों द्वारा लगभग बीस वैज्ञनिकों के द्वारा किए गए शोध कार्य एवं उनके अनुप्रयोग तथा उनके शोध के विषयों जिनमें मेडीसिन, रसायन, नाभिकीय ऊर्जा, सौर ऊर्जा, जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण, तापमान वृद्धि जैसी विभिन्न समस्याओं सहित गणित, नाभिकीय क्षेत्र, परमाणु कार्यक्रम सौरमण्डल सहित उनके कार्यों को समझाया गया।
इनमें भारत एवं विश्व के 20 वैज्ञानिकों एवं उनके अविष्कार और उनके द्वारा की गई खोज पर विस्तार से प्रकाश डाला। जिनमें डॉ. सीवी रमन का रमन इफेक्ट, विलियम क्रुक्स के द्वारा किया गया थीलियम का प्रतिपादन, रॉन्टजन द्वारा एक्स-रे, पेरी एवं मेडम क्यूरी द्वारा रेडियो एक्टीविटी सहित गेलिलियो, न्यूटन के अविष्कारों पर विस्तार से प्रकाश डाला गया तथा भारतीय वैज्ञानिकों के द्वारा किए गए अनुसंधान और उनके अविष्कारों को भी समझाया गया। जिनमें रामानुजन का विश्लेषण एवं संख्या सिद्धांत, प्रो. चंद्रशेखर वेंकट रमन द्वारा प्रकाश के प्रकीर्णन, डॉ. होमी जहांगीर भाभा द्वारा नाभिकीय ऊर्जा, जगदीश चंद्र वसु द्वारा रेडियो और सूक्ष्म तरंगों की प्रकाशीय, डॉ. अब्दुल कलाम द्वारा मिसाईल कार्यक्रम, हरगोविन्द खुराना द्वारा बायोकेमिस्ट पर छात्रों द्वारा विस्तार से समझाया गया।
विज्ञान दिवस कार्यक्रम में डॉ. केके चतुर्वेदी ने बताया कि शनिवार को छात्रों द्वारा विज्ञान मेला का आयोजन किया जाएगा जिनमें वह अपने-अपने मॉडलों का प्रदर्शन करेंगे।
प्रथम दिन जिन छात्रों ने वैज्ञानिकों पर विस्तार से विश्लेषण किया। उनमें कक्षा तीसरी से दिव्यांशा पाण्डा, कक्षा चौथी से नित्या पाठक, आरूषी तिवारी, सोनाली ठाकुर, कक्षा पांचवीं से आंशी पारधी, रमीशा खान, ओशी उइके, विभा द्विवेदी, कक्षा छठवीं से अंश, श्रीयांशी, अग्या, कक्षा सातवीं से तनु गौर, माही सेन, अराध्य चतुर्वेदी, अथर्व चतुर्वेदी, गौरी, अवनी, नुपुर देशमुख, कक्षा आठवीं से शशांक, कक्षा नवमीं से अर्पित तिवारी, प्रशांत, कृष्णा गहलोद, मृगन ठाकरे आदि शामिल रहे।

Home / Seoni / वैज्ञानिकों के अनुसंधान और अविष्कारों के विषय में जाना

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो