scriptशौचालय विहीन है पक्का मकान | Toilet is devoid of pucca house | Patrika News
सिवनी

शौचालय विहीन है पक्का मकान

योजना का नहीं मिल रहा लाभ, खुले में शौच जाने मजबूर परिजन

सिवनीAug 31, 2019 / 12:38 pm

santosh dubey

शौचालय विहीन है पक्का मकान

शौचालय विहीन है पक्का मकान

मोहगांव (सिवनी). जनपद पंचायत सिवनी के अंतर्गत ग्राम पंचायत नंदौरा निवासी विनोद उईके का मकान प्रधान मंत्री आवास योजना के तहत बन जाने के बाद लगभग छह माह से घर पर शौचालय नहीं बना है। जिसके चलते परिजनों को अभी भी खुले में शौच करने जाने मजबूर होना पड़ रहा है।
ग्राम नंदौरा निवासी विनोद उईके ने बताया कि पहले घर कच्चा था और शौचालय विहीन था। इसके बाद प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का मकान बनाए जाने और घर पर ही शौचालय बनाए जाने के लिए पंचायत में पिछले पांच सालों से लगातार आवेदन दे रहे हैं। वहीं लगभग एक साल पहले प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान बन गया लेकिन शौचालय का निर्माण नहीं हुआ है। पीडि़त ने बताया कि शौचालय नहीं बनने के कारण बारिश के दिनों में परिजनों को खुले में शौच जाना पड़ रहा है। वहीं पीडि़त ने बताया कि पंचायत में जब शौचालय बनाए जाने के लिए बार-बार कहा गया और इसके बाद भी शौचालय नहीं बना तब इस मामले की शिकायत सीएम हेल्प लाइन में की।
इनका कहना है
ग्राम पंचायत नंदौरा की सचिव अवकाश में हैं। फिर भी शौचालय बनाए जाने के लिए जो भी होगा उस विषय में कार्य किया जाएगा।
सुरेन्द्र राव, पीसीओ
जनपद पंचायत सिवनी

Home / Seoni / शौचालय विहीन है पक्का मकान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो