scriptगांव की महिलाओं ने पकड़ी शराब, अब नहीं होने देंगी शराबखोरी | Village women caught liquor, now they will not allow liquor | Patrika News
सिवनी

गांव की महिलाओं ने पकड़ी शराब, अब नहीं होने देंगी शराबखोरी

धनौरा थाना क्षेत्र के कुड़ारी का मामला

सिवनीFeb 23, 2021 / 04:43 pm

sunil vanderwar

भाजपा नेता का पति 152 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार ! पुलिस मौन

भाजपा नेता का पति 152 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार ! पुलिस मौन

सिवनी. गांव की महिलाओं ने शराब पकड़कर शराब सहित आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया हैं। मामला धनौरा थाना अंतर्गत कुड़ारी गांव का है। जहां जागरूक महिलाओं ने सोमवार सुबह संतोष उर्फ पिल्लू के घर में कच्ची महुआ शराब पकड़कर इसकी सूचना 100 डायल को दी। मौके पर पहुंचे प्रधान आरक्षक मिथलेश त्रिपाठी, आरक्षक तिरथ पटेल, सैनिक रामेश्वर मरावी, पायलेट कन्हैया करयाम ने पंचनामा कार्रवाई के बाद पकड़ी गई, कच्ची शराब को जब्त कर लिया हैं। मौके से 15 लीटर की प्लास्टिक केन में रखी 2 लीटर कच्ची शराब जब्त की गई हैं। पकड़ी गई कच्ची शराब को गांव में जगह.जगह बेचा जाता था। नारी शक्ति की सक्रियता के चलते अवैध शराब की ब्रिकी कम हो गई हैं। कच्ची महुआ शराब के खिलाफ महिलाओं द्वारा एकजुट होकर अभियान चलाया जा रहा है। महिलाओं ने कहा कि अब तक बहुत बर्दाश्त किया अब गांव में शराब नहीं बिकने दी जाएगी।
अभियान चलाकर दी जा रही समझाइश
आजीविका मिशन से जुड़ी स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा अभियान के तहत घर-घर जाकर समझाइश दी जा रही है कि गांव में कहीं भी शराब ना बेचने दी जाएए इससे हम सब का घर बर्बाद हो रहे हैं। घरों में लडाई झगड़े बढ़ रहे हैए ये सब शराब, सट्टा व जुआं के कारण हो रहा हैं। आजीविका मिशन से जुड़ी महिलाओं का कहना है कि कुड़ारी.मझगवां गांव में नहीं बिकने देंगे। गांव को नशा मुक्त करने निरंतर अभियान चलाया जाएगा।
1600 किलो महुआ लाहन जब्त
आबकारी विभाग के उत्तर वृत अमले ने बरघाट थाना अंतर्गत सालाई हिर्री नदी, सिंगपुर, कांचना इत्यादि क्षेत्र में गत दिवस दबिश देकर 1600 किलो महुआ लाहन नष्ट किया हैं। अवैध शराब धरपकड़ करने आबकारी अधिकारी जितेंद्र सिंह गुर्जर के मार्गदर्शन में निरंतर अभियान चलाया जा रहा हैं। वृत प्रभारी खुशबूप्रिया मरावी ने बताया कि 20 फरवरी को अमले ने बरघाट के सालाई हिर्री नदीए सिंगपुरए कांचना क्षेत्र में दबिश देकर नदी किनारे व जंगल में अवैध कच्ची शराब बनाने के अड्डों को नष्ट किया हैं। कार्रवाई के दौरान प्लास्टिक की बोरियों में भरा करीब 1600 किलो सड़ा महुआ लाहन व 60 लीटर कच्ची महुआ हाथ भट्टी शराब जब्त की गई हैं। आबकारी विभाग ने दो अज्ञात व 8 ज्ञात लोगों पर प्रकरण दर्ज किया हैं। कार्रवाई वृत प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक खुशबू प्रिया मरावी, आबकारी आरक्षक संतराम मरावी, मुकेश अहिरवार, सेवकराम भलावी, लेखसिंह तेकाम, इंद्रकुमार मरकाम शामिल रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो