scriptएक अक्टूबर से मनाया जाएगा वन्यप्राणी संरक्षण सप्ताह | Wildlife Protection Week | Patrika News
सिवनी

एक अक्टूबर से मनाया जाएगा वन्यप्राणी संरक्षण सप्ताह

छात्र-छात्राओं को घूमाया जाएगा वनों में

सिवनीAug 31, 2018 / 12:09 pm

akhilesh thakur

special tiger of mp

special tiger of mp

सिवनी. जिले में एक से 7 अक्टूबर तक वन्यप्राणी संरक्षण सप्ताह मनाया जाएगा। लोगों में वन और वन्यप्राणियों के प्रति लगाव और जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से इसका आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक आलोक कुमार ने पेंच टाइगर रिजर्व क्षेत्र संचालक, क्षेत्रीय मुख्य वन संरक्षक, वन मण्डलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
कहा है कि विगत वर्षों में बच्चों ने वन्यप्राणी संरक्षण सप्ताह के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं में रूचि और उमंग से भाग लिया। इससे बच्चों में वन और वन्यप्राणियों के प्रति संवेदनशीलता बढ़ी है। वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह के दौरान सभी स्कूली छात्र-छात्राओं के लिए वन्यप्राणी संरक्षण पर व्याख्यान, निबंध, पेंटिंग आदि विभिन्न प्रतियोगिताएं होंगी। प्रत्येक परिक्षेत्र में दो से अधिक संयुक्त वन प्रबंध समितियां कार्यक्रम आयोजित करेंगी। कार्यक्रम में स्थानीय समुदाय और सांस्कृतिक धरोहर का भी समावेश होगा। स्थानीय भजन मण्डलियों द्वारा संरक्षण संबंधी गीतों का गायन, स्थानीय कलाकारों द्वारा गांव के भवनों की दीवारों पर वन्यप्राणियों का चित्रण और वन्यप्राणी पर केन्द्रित नाटिका का मंचन आदि कार्यक्रम होंगे। वन अधिकारी और सेवानिवृत्त अधिकारी अपने क्षेत्र के विद्यालयों में वन्यप्राणी संरक्षण पर व्याख्यान देंगे। स्थानीय भजन मण्डलियों द्वारा संरक्षण संबंधी गीतों का गायन, स्थानीय कलाकारों द्वारा गांव के भवनों की दीवारों पर वन्यप्राणियों का चित्रण और वन्यप्राणी पर केन्द्रित नाटिका का मंचन आदि कार्यक्रम होंगे। वन अधिकारी और सेवानिवृत्त अधिकारी अपने क्षेत्र के विद्यालयों में वन्यप्राणी संरक्षण पर व्याख्यान देंगे। अखिल भारतीय बाघ गणना में मास्टर ट्रेनर रहे कर्मचारी स्कूलों में व्याख्यान के दौरान बाघ गणना के दौरान अपने अनुभव साझा करेंगे। जिलास्तर पर वन्यप्राणी केन्द्रित पोस्टर, फोटो, पेंटिंग आदि की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। स्कूल, कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए भाषण, पेंटिंग, रंगोली, प्रश्न मंच, निबंध आदि प्रतियोगिताएं होंगी और विद्यार्थियों को वन भ्रमण करवाया जाएगा। इसके लिए वनकर्मी अपने-अपने क्षेत्र के विद्यालयों से संपर्क कर बच्चों को लाएंगे। वन भ्रमण के लिए जाने वाले बच्चों के लिए वाहन की व्यवस्था कराई जाएगी। उनको भोजन भी कराया जाएगा। इसकी तैयारी जोरों पर चल रही है।

Home / Seoni / एक अक्टूबर से मनाया जाएगा वन्यप्राणी संरक्षण सप्ताह

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो