scriptढाबों में परोसी जा रही शराब, पुलिस मौन! | Wine being served in the dhabas, police silence | Patrika News
सिवनी

ढाबों में परोसी जा रही शराब, पुलिस मौन!

शराब जप्त कर नाम मात्र की कार्रवाई

सिवनीMar 25, 2019 / 11:29 am

mahendra baghel

Wine

शादी समारोह में शराब की अनुमति

सिवनी. नगर सहित आस-पास थाना क्षेत्र के ढाबों में दिन-रात खुलेआम जाम पर जाम छलकाए जा रहे हैं और इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस और प्रशासन को होने के बाद भी कार्रवाई नहीं की जा रही है। पुलिस द्वारा कुछ महिनों पहले कई ढाबों में कार्रवाई की गई थी। जहां से पुलिस को शराबखोरी करते और अवैध रूप से शराब जप्त कर नाम मात्र की कार्रवाई कर मामला शांत कर दिया। अब रात में ढाबो में खुलेआम शराब पार्टियां कराई जा रही हैं और लोगों को आधी रात में भी बड़ी आसानी से शराब उपल्बध कराई जा रही हैं। लेकिन पुलिस को इसकी जानकारी होने के बाद भी उन पर कार्रवाई नहीं की जा रही है। कोतवाली, डूंडासिवनी, लखनवाड़ा, बंडोल क्षेत्र में दर्जनभर ढाबे देर रात तक संचालित होते है। जिन पर खुलेआम शराब परोसी जा रही है। जिस पर पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। वहीं आबकारी विभाग भी इस ओर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। कई बार ढाबों में विवाद की स्थिति भी निर्मित होती है।
इनका कहना है-
ढाबों में चैकिंग और कार्रवाई हर दिन की जा रही है। जिले में हर दिने १४ से १५ मामले शराब के बनाए जा रहे है। देर रात तक अगर ढाबे संचालित एवं शराब पिला रहे है उन पर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस हर दिन ढाबों पर कार्रवाई कर रही है।
गोपाल प्रसाद खाण्डेल, एएसपी सिवनी

Home / Seoni / ढाबों में परोसी जा रही शराब, पुलिस मौन!

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो