scriptहर माह 29 लाख यूनिट लाइन लॉस में हो रहा बर्बाद, उपभोक्ताओं पर पड़ता है भार | 29 lakh units are being lost in line loss every month | Patrika News
शाहडोल

हर माह 29 लाख यूनिट लाइन लॉस में हो रहा बर्बाद, उपभोक्ताओं पर पड़ता है भार

जर्जर तारों को बदलने में लापरवाही

शाहडोलSep 04, 2019 / 07:49 pm

amaresh singh

29 lakh units are being lost in line loss every month,

हर माह 29 लाख यूनिट लाइन लॉस में हो रहा बर्बाद, उपभोक्ताओं पर पड़ता है भार

शहडोल। जिले में हर माह 29.79 लाख यूनिट लाइन लॉस में बर्बाद हो रही है। इसका खामियाजा ईमानदार उपभोक्ता भुगत रहे हैं। लाइन लॉस में बर्बाद होने वाली बिजली को बिल चुकाने वाले उपभोक्ताओं के ऊपर डाल दिया जाता है। लाइन लॉस जर्जर बिजली तारों और लोगों के चोरी से बिजली जलाने के चलते हो रहा है। जिले में वर्तमान में 2 लाख 8 हजार उपभोक्ता हैं।


जिले में 394 लाख यूनिट की सप्लाई
बिजली कंपनी जिले में 394.97 लाख यूनिट बिजली की सप्लाई कर रही है लेकिन इसमें 277.32 लाख यूनिट ही बिजली उपभोक्ताओं तक पहुंच रही है। बाकी बिजली जर्जर तारों व चोरी में खपत हो रही है। बिजली कंपनी जितनी बिजली सप्लाई करती है,उतने का बिल उपभोक्ताओं से वसूल करती है। लाइन लॉस कम करने के लिए कंपनी जर्जर तारों को बदलने में लापरवाही बरत रही है।

दो एचपी का कनेक्शन, पांच का उपयोग
बिजली अधिकारी लाइन लॉस होने कारण कुछ लोगों द्वारा चोरी से बिजली उपयोग करना बता रहे हैं। बिजली अधिकारियों का कहना है कि कुछ किसान 2 एचपी का कनेक्शन लेते हैं और 5 एचपी का उपयोग करते हैं। इसके अलावा कई जगहों पर कटिया डालकर चोरी से बिजली जलाई जा रही है। इसकी वजह से लाइन लॉस हो रहा है। इस संबंध में बिजली कंपनी के कार्यपालन यंत्री मुकेश सिंह ने कहा कि कुछ जगहों पर लोग चोरी से कटिया डालकर बिजली का उपयोग कर रहे हैं। इसकी वजह से लाइन लॉस हो रहा है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो