scriptनीम के तहत हुआ 43 छात्रों का हुआ कैम्पस सेलेक्सन | 43 students of Neem Campus Selekson | Patrika News
शाहडोल

नीम के तहत हुआ 43 छात्रों का हुआ कैम्पस सेलेक्सन

105 छात्रों ने कराया था पंजीयन, तीन साल के बाद मिलेगा रोजगार

शाहडोलJul 20, 2019 / 12:19 pm

brijesh sirmour

43 students of Neem Campus Selekson

43 students of Neem Campus Selekson

शहडोल। नीम योजना के अंतर्गत 3 वर्षो के लिए आईसेक्ट भोपाल द्वारा, कमर्सियल व्हीकल्स पीथमपुर एवं भोपाल में नीम प्रशिक्षु संलग्न करने के लिए ओद्यौगिक प्रशिक्षण संस्था आईटीआई में शुक्रवार को 43 छात्रों का कैम्पस सेलेक्सन किया गया। जबकि 105 छात्रों ने पंजीयन कराया था। प्रशिक्षण में डीजल, मैकेनिकल, मैकेनिक मोटर व्हीकल्स इलेक्ट्रिशियन, फीटर, टर्नर, वेल्डर, मशीनिस्ट एवं पेंटर से आईटीआई उत्तीर्ण या संबंधित व्यवसाओं के अंतिम सेमेस्टर में परीक्षा में सम्मिलित होने वाले प्रशिक्षार्थी का पंजीयन किया गया था। इस संबंध में आइसेक्ट भोपाल के सुपरवाइजर हर्ष विक्रम एवं आईटीआई के टीपीओ संजय गुप्ता ने बताया है कि चयनित छात्रों को ट्रेनिंग के लिए पीथमपुर भेजा जाएगा। जहां उन्हे तीन साल का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस दौरान उन्हे 8 हजार 500 रूपए प्रतिमाह स्टाईपेंड दिया जाएगा। होगा। कैम्पस सेलेक्सन ने छात्रों की प्रशिक्षण में जाने की इच्छाशक्ति एवं मूल प्रमाण-पत्रों, वायोडाटा, सीव्ही, रिज्युम की जांच की गई। 43 छात्रों का कैम्पस सेलेक्सन किया गया। जबकि 105 छात्रों ने पंजीयन कराया था।

Home / Shahdol / नीम के तहत हुआ 43 छात्रों का हुआ कैम्पस सेलेक्सन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो