scriptअमलाई को नगर परिषद बनाने सौंपा ज्ञापन ,नगरी प्रशासन मंत्री पहले ही दे चुके है अश्वासन | amalaee ko nagar parishad banaane saumpa gyaapan ,nagaree prashaasan m | Patrika News
शाहडोल

अमलाई को नगर परिषद बनाने सौंपा ज्ञापन ,नगरी प्रशासन मंत्री पहले ही दे चुके है अश्वासन

५१ हजार से अधिक है आबादी

शाहडोलMar 14, 2019 / 08:57 pm

raghuvansh prasad mishra

amalaee ko nagar parishad banaane saumpa gyaapan ,nagaree prashaasan mantree pahale hee de chuke hai ashvaasan

अमलाई को नगर परिषद बनाने सौंपा ज्ञापन ,नगरी प्रशासन मंत्री पहले ही दे चुके है अश्वासन

अमलाई . मध्य प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष अजय यादव ने प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के शहडोल आगमन पर ज्ञापन सौंपकर अमलाई को नगर परिषद बनाने की मांग की है । ज्ञापन में कहा गया है कि ग्राम पंचायत भरगामा के वार्ड क्रमांक 16 से 20 ग्राम पंचायत दोहरा के वार्ड क्रमांक 4 से वार्ड क्रमांक 11 तक निवासरत ग्रामीण एसईसीएल के 1960 से बनाए गए कालोनियों में निवासरत है ।साथ ही ग्राम पंचायत बरगवां की पूर्ण आबादी ग्राम पंचायत देवहरा की आधी आबादी कॉलोनी में निवासरत है । अमलाई मुख्य कस्बा है । जहां से ग्राम पंचायत बरगवां कार्यालय की दूरी 3 किलोमीटर व ग्राम पंचायत देवहरा कार्यालय की दूरी 5 किलोमीटर है । देवरा पंचायत भवन जाने के लिए ग्रामीण कालरी की खदान होते हुए जाते हैं । जहां प्रदूषण फैलता रहता है साथ ही हैवी ब्लास्टिंग का खतरा बना रहता है। ज्ञापन में कहा गया है कि वर्तमान में कई कोयले की खदानें बंद हो चुकी हैं । जिसके कारण मूलभूत सुविधाएं जैसे सड़क पानी बिजली स्वास्थ्य आदि के लिए ग्रामीणों को भटकना पड़ता है । भविष्य में जब कालरी कर्मचारी यहां से स्थानांतरित हो जाएंगे तो यह कस्बा वीरान सा लगेगा । कस्बे को मुख्यधारा से जोडऩे के लिए और विकसित करने के लिए नगर परिषद बनाया जाना आवश्यक है । ग्राम पंचायत भरगामा की कुल मतदाता सूची के अनुसार जनसंख्या 55100 व ग्राम पंचायत देवरा के 8 वाडऱ्ो की जनसंख्या 3000 है। इस तरह कुल जनसंख्या 8000 मतदाता सूची अमलाई कस्बे में दर्ज है । वैसे मुख्य अमलाई कस्बे की जनसंख्या लगभग 10000 है ।जो नगर परिषद के लिए पर्याप्त है ।पूर्व में अनूपपुर जिले की ढोला बनगवां डूमर कछार को नगर परिषद बनाया गया है । अमलाई नगर विकसित है और सुविधाएं भी है जिसके कारण दोनों पंचायतों को मिलाकर नगर परिषद का दर्जा दिया जा सकता है । यादव ने बताया की पूर्व में भी विधायक अनूपपुर बिसाहू लाल सिंह ने प्रथम सत्र 2019 में नगरी प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह से मुलाकात कर अमलाई को नगर परिषद का दर्जा दिलाए जाने की मांग की है । फरवरी में भी नगरी प्रशासन मंत्री से मुलाकात कर प्रदेश कांग्रेश उपाध्यक्ष अजय यादव ने अमलाई को नगर परिषद का दर्जा दिलाने की मांग की है । मध्य प्रदेश शासन के नगरी प्रशासन मंत्री ने आश्वासन दिया है कि अमलाई को नगर परिषद का दर्जा दिया जाएगा

Home / Shahdol / अमलाई को नगर परिषद बनाने सौंपा ज्ञापन ,नगरी प्रशासन मंत्री पहले ही दे चुके है अश्वासन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो