scriptपांच दिनों में 121.5 मिलीमीटर बढ़ गया औसत बारिश का आंकड़ा | Average rainfall figures increased to 121.5 millimeters in five days | Patrika News
शाहडोल

पांच दिनों में 121.5 मिलीमीटर बढ़ गया औसत बारिश का आंकड़ा

फिर से थमने लगा बारिश का सिलसिला, 24 घंटे में हुई महज 1.7 मिलीमीटर औसत बारिश

शाहडोलAug 16, 2019 / 09:27 pm

brijesh sirmour

barish damoh

Average rainfall figures increased to 121.5 millimeters in five days

शहडोल. पिछले पांच दिनों में जिले में औसत बारिश के आंकड़े में 121.5 मिलीमीटर की वृद्धि हुई है। पांच दिन पहले 11 अगस्त को जिले में 377 मिलीमीटर औसत बारिश दर्ज हुई थी, जो 16 अगस्त को बढकऱ 498.5 मिलीमीटर हो गई। इसके बाद भी जिले में इस वर्ष औसत बारिश गत वर्ष की तुलना में 146.8 मिलीमीटर औसत बारिश कम है। गत वर्ष एक जून से 16 अगस्त तक जिले में 645.3 मिलीमीटर औसत बारिश हुई थी। कम वर्षा की कड़ी में शुक्रवार को बारिश का सिलसिला फिर थम सा गया और इस दिन जिले में 1.7 मिलीमीटर औसत बारिश दर्ज की गई। पिछले 24 घंटे में जिले की सोहागपुर तहसील क्षेत्र में तीन मिलीमीटर, बुढ़ार तहसील क्षेत्र में दा मिलीमीटर और जयसिंहनगर तहसील क्षेत्र में पांच मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई है। पांच दिन पहले 11 अगस्त को जिले में 377 मिलीमीटर औसत बारिश दर्ज हुई थी, जो 16 अगस्त को बढकऱ 498.5 मिलीमीटर हो गई। इसके बाद भी जिले में इस वर्ष औसत बारिश गत वर्ष की तुलना में 146.8 मिलीमीटर औसत बारिश कम है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो