scriptशानदार रहा मुकाबला, ये दो टीम बनीं चैंपियन | Patrika News
शाहडोल

शानदार रहा मुकाबला, ये दो टीम बनीं चैंपियन

दो टूर्नामेंट का हुआ समापन

शाहडोलDec 11, 2017 / 01:15 pm

Shahdol online

These two teams became champions in cricket

These two teams became champions in cricket

युवा इलेवन उमरिया बना चैंपियन
शहडोल- टेक्निकल ग्राउंड में 26 नवंबर से चल रही क्रिकेट टूर्नामेंट का रविवार को समापन हुआ। प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश , उत्तर प्रदेश व छत्तीसगढ़ की कुल 32 टीमों ने भाग लिया। जिसमें से बजरंग इलेवन शहडोल व युवा इलेवन उमरिया की टीमें फाइनल में पहुंचीं। रविवार को फाइनल मैच खेला गया। जिसमें से युवा इलेवन ने 62 रन से जीत हासिल कर ट्राफी अपने नाम कर ली।
प्रतियोगिता के समापन अवसर पर जिपं अध्यक्ष नरेन्द्र मरावी, नपा अध्यक्ष उर्मिला कटारे, इंटक प्रदेश अध्यक्ष कमलेश शर्मा, रवीन्द्र तिवारी, कांग्रेस नेता प्रमोद जैन पम्मू, मीनू सिंह, शान उल्ला खान, रामा राव, एके मोहंती, अरुण पटेल के साथ अन्य जन प्रतिनिध व खेल प्रेमी मौजूद रहे। टास जीतने के बाद क्षेत्ररक्षण का फैसला बजरंग इलेवन को मंहगा पड़ गया। बैटिंग करने उतरी युवा इलेवन उमरिया ने १९९ रन बनाए। इस प्रकार युवा इलेवन उमरिया 62 रन से जीत हासिल कर ली। लक्ष्य का पीछा करने उतरे बजरंग इलवेन के खिलाड़ी ज्यादा देर तक नहीं टिक पाए और पूरी टीम 138 रन पर सिमट गई। अतिथियों ने विजेता और उपविजेता टीमों को ट्राफी व पुरस्कार प्रदान किए। मैन आफ द मैच शहफुल्ला खान व मैन आफ द सिरीज अहिया खान को दिया गया।
—————————————
जमुनिहा तीसरी बार बना चैंपियन
ऋषभ प्रताप सिंह की स्मृति टूर्नामेंट

बुढ़ार. स्वर्गीय ऋषभ प्रताप सिंह की स्मृति में आयोजित टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट श्रीराम क्लब जमुनिहा ने जीत लिया है। जमुनिहा ने ये टूर्नामेंट तीसरी बार जीता है। सिंह स्पोर्टिंग क्लब के तत्वावधान में चल रहे टूर्नामेंट का रविवार को फाइनल मैच खेला गया। टूर्नामेंट में युवा इलेवन शहडोल की टीम उपविजेता रही।
20-20 ओवरों के फाइनल मैच का टॉस श्रीराम क्लब जमुनिहा ने जीता और पहले बल्लेबाजी की। जमुनिहा की टीम ने 15 ओवर में 107 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी युवा इलेवन की टीम 93 रन ही बना सकी। दोनों टीमों के बीच खिताबी मुकाबला बेहद रोमांचक रहा और जमुनिहा की टीम ने शानदार गेंदबाजी के दम पर मैच 14 रन से अपने नाम कर लिया। विजेता टीम को 31 हजार पांच सौ रुपए और उपविजेता को 30 हजार रुपए नगद और ट्रॉफी प्रदान की गई। मैन आफ द मैच अजहर जमुनिहा रहे।
मैन ऑफ द सीरीज का खिताब संदीप बरगाही को दिया गया। आखों देखा हाल सज्जन त्रिपाठी, दिनेश ने सुनाया। जितेन्द्र मिश्रा ने अंपायरिंग की। कोमल कहार स्कोरर रहे।
खिलाड़ी मैच हारते हैं मैदान नहीं : मरावी
बहगढ़ में आयोजित टूर्नामेंट के समापन समारोह के मुख्य अतिथि विधायक जय सिंह मरावी थे। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि खिलाड़ी मैच हारते हैं मैदान नहीं। उन्होंने कहा कि लगातार तीन साल तक ग्रामीण क्षेत्र में किसी टूर्नामेंट का आयोजन बड़ी बात है। इस मौके पर उमा धुर्वे, जपं अध्यक्ष ललनसिंह, जपं सदस्य गीता सिंह, महेन्द्र, त्रिपाठी, सीबी शुक्ला, गंगाधर चौधरी, चंन्द्रभानसिंह, बीसीसीआई वन अंपायर राकेश त्रिपाठी, डिप्टी रेंजर रमाकान्त, सीताराम दुबे, लाल नारायण सिंह, अजीत शुक्ला, सहदेव सिंह, कामताकोल, युवराजसिंह, रोहित सिंह बघेल ,मंचासीन रहे। शेषमणि सिंह, प्रदीप सिंह, विक्रमसिंह संतोष सिंह भी मौजूद थे। आयोजन समिति के संरक्षक कमलभान सिंह ने सभी का स्वागत किया।

Home / Shahdol / शानदार रहा मुकाबला, ये दो टीम बनीं चैंपियन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो