scriptजुआ फड़ में पुलिस की बड़ी कार्रवाई 7 लाख 95 हजार का मशरुका जब्त. 20 आरोपी हुए गिरफ्तार | Big action of the police in gambling phad: 7 lakh 95 thousand cash was | Patrika News
शाहडोल

जुआ फड़ में पुलिस की बड़ी कार्रवाई 7 लाख 95 हजार का मशरुका जब्त. 20 आरोपी हुए गिरफ्तार

9 मोटर साइकल व एक साइकल जब्त

शाहडोलJul 17, 2022 / 10:41 pm

shubham singh

Gambling in hotel

Gambling

शहडोल. ब्योहारी पुलिस ने जुआ फड़ में छापामारी कार्रवाई करते हुए 13 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। मौके से लाखों रुपए का मशरूका जब्त किया गया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि भटवा टोला के दिप्पू बरगाही के किराए के मकान पर जुआ फड़ संचलित किया जा रहा है। पुलिस ने घेराबंदी करते हुए चंदन शुक्ला, सुरेश गुप्ता, विवेक मिश्रा, ओमकार वर्मन, कमलेन्द्र सिंह, कमलेश गुप्ता, गिरधारी लाल,नीलेन्द्र गुप्ता, कमलेश गुप्ता, राजकुमार कोरी, प्रदीप सिंह उर्फ दिप्पू , अनिल ताम्रकार, विकास सिंह सभी निवासी ब्योहारी को गिरफ्तार किया। उनके पास से नगदी 40 हजार 380 रुपए व तास के पत्ते सहित 14 नग मोबाइल कीमती करीब 1 लाख 53 हजार रुपए जब्त किए। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों से 9 मोटर साइकल कीमती करीब 6 लाख रुपए एवं 1 साइकल कीमती करीब 2 हजार रुपए कुल मशरुका 7 लाख 95 हजार 380 रुपए जब्त किया गया।
7 जुआरी पकड़ाए
सिंहपुर पुलिस ने जुआ फड़ पर छपामार कार्रवाई करते हुए 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि कोलान बस्ती में जुआ फड़ संचालित हो रहा है। जहां पुलिस ने दबिश देते हुए आरोपी पप्पू कुशवाहा, मयकू कोल, जियालाल कोल, रामलाल गुप्ता, राकेश कोल, संतोष कोल व काली चरण सभी निवासी सिंहपुर के संयुक्त कब्जे से 1710 रुपए जब्त किए गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। जिले में जुआ फड़ कई स्थानो पर संचालित हो रहे है। पुलिस को सूचना मिलने पर कार्रवाई भी कर रही है लेकिन जुआरी अपना ठिकाना बदल कर जुआ फड़ संचालित कर रहे है। जुआ व स्ट्टा के खिलाफ पुलिस को मुहीम चलाकर कार्रवाई करने की जरूरत है। युवा पीढ़ी इस लत में फंसते जा रहे हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो