scriptबसों के थमे पहिए, मंदिर खुले, सोसल डिस्टेंसिंग और चेहरों से मास्क गायब | Buses wheels, temples open, society distancing and masks missing from | Patrika News
शाहडोल

बसों के थमे पहिए, मंदिर खुले, सोसल डिस्टेंसिंग और चेहरों से मास्क गायब

बिरयानी दुकानों में भीड़, संक्रमण फैलने का खतरा

शाहडोलJun 09, 2020 / 12:24 pm

lavkush tiwari

Buses wheels, temples open, society distancing and masks missing from facesबसों के थमे पहिए, मंदिर खुले, सोसल डिस्टेंसिंग और चेहरों से मास्क गायब

Buses wheels, temples open, society distancing and masks missing from facesबसों के थमे पहिए, मंदिर खुले, सोसल डिस्टेंसिंग और चेहरों से मास्क गायब

शहडोल. कोरोना संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं है, २३ मार्च से बंद बाजार में जहां सोमवार को रौनक देखने को मिली वहीं मंदिरों के पट खुलते ही श्रद्धालुओं का हुजूम लगने लगा। वहीं बसों के पहिए भी थमे रहे और किसी भी रूट पर बसों का संचालन नहीं हुआ। इस दौरान लोगों ने सोसल डिस्टेंसिंग को दरकिनार करते हुए मुंह में मास्क लगाना तक उचित नहीं समझा। इससे कोरोना संक्रमण का खतरा लगने लगा है। नगर के लोग कोरोना को लेकर गंभीर नहीं हैं, जिससे यह आगे जाकर बड़ा और भयावह रूप ले सकता है। नगर में सुबह विराटेश्वरी धाम दुर्गा मंदिर, घरौला हनुमान मंदिर, पाण्डवनगर शिव मंदिर, बुढ़ी माता मंदिर, राम जानकी मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालु मंदिर पहुंंचकर पूजन अर्चन किए। मंदिरों के पुजारी इस दौरान श्रद्धालुओं को सोसल डिस्टेंसिंग बनाए रखने और मास्क का उपयोग करने का सलाह देते रहे। इसके लिए प्रशासन की जगह हर व्यक्ति को कोरोना संक्रमण की गंभीरता को समझना होगा।
इधर बिरयानी दुकान में लगी रही भीड़-
नगर में सोमवार को दुकानों के खुलने के साथ ही नगर में सड़क किनारे लगाई गई बिरयानी की दुकानों में लोगों की भीड़ जमा रही और इस दौरान लोग कोरोना को लेकर गंभीर दिखाई नहीं दिए और लोगों ने सोसल डिस्टेंसिंग की जमकर अनदेखी की। वहीं चाय और पान गुमटी की दुकानों और चाट फुल्की दुकानों में भी यही आलम रहा।
नहीं चलीं बसें-
नगर काबस स्टैंड सोमवार को सूना रहा और ट्रेनों का संचालन नहीं होने के कारण सवारियां नहीं निकलीं जिससे बस आनर्स ने बसों का संचालन सोमवार को स्थगित कर दिया। हालाकि मंगलवार की रात दो बसों का संचालन मध्यप्रदेश के बार्डर स्थित चाकघाट भेजी गई, जहां से श्रमिकों को स्पेशल बस से शहडोल लाया जाएगा।
बसों का नहीं हुआ संचालन-
सोमवार को कटनी और इलाहाबाद के लिए बसों का संचालन सोमवार से किया जाना था, लेकिन ट्रेनों का संचालन बंद होने से सवारियां नहीं निकलीं जिससे बसों का संचालन निरस्त करना पड़ा है। प्रदेश संगठन के निर्णय के बाद बसों का संचालन किया जाएगा।
महंत गौतम
बस आनर्स एसोसिएसन
शहडोल

Home / Shahdol / बसों के थमे पहिए, मंदिर खुले, सोसल डिस्टेंसिंग और चेहरों से मास्क गायब

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो