कार ने बाइक को मारी टक्कर, दो की मौत
मौके पर हो गई वृद्ध की मौत

शहडोल। सोहागपुर थाना अंतर्गत एक सडक़ दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई है। पुलिस ने बताया कि बुढ़वा निवासी राजेश चर्तुवेदी और राजेन्द्र चतुर्वेदी बाइक से जैतहरी रिश्तेदारी में गए थे। इसके बाद वे सोमवार देर रात को रिश्तेदारी से वापस आ रहे थे। इसी दौरान टोला नाका से एक किमी आगे एक कार ने बाइक को टक्कर मार दिया। इससे राजेश चर्तुवेदी की मौके पर मौत हो गई जबकि राजेेन्द्र चर्तुवेदी गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर मारने के बाद कार चालक कार को छोडकऱ घटनास्थल से फरार हो गया। सूचना मिलने पर सोहागपुर थाने सहित एएसआई रजनीश तिवारी और अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। इसके बाद घायल राजेन्द्र को जिला अस्पताल में लेकर पहुंचे। जहां इलाज के दौरान घायल राजेन्द्र की मौत हो गई। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया और मामला कायम कर मामले की जांच कर रही है।
तेज रफ्तार से हो रहे हैं हादसे
जिले में तेज रफ्तार से दौड़ रहे वाहनों के चलते आए दिन सडक़ हादसे हो रहे हैं। शहर के प्रबुद्ध वर्ग के लोगों ने कहा कि पुलिस बिना हेलमेट सहित अन्य चेकिंग करती है लेकिन तेज रफ्तार से दौड़ रहे वाहनों पर अंकुश लगाने के लिए कोई कदम नहीं उठाती है। पुलिस जब तक तेज रफ्तार से दौड़ रहे वाहनों पर अंकुश नहीं लगायेगी तब तक सडक़ हादसों को रोका नहीं जा सकता है।
अब पाइए अपने शहर ( Shahdol News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज