scriptअस्पताल में डॉक्टरों को खदेड़ा, परिजनों पर एफआइआर | Case filed against those who attacked doctor | Patrika News
शाहडोल

अस्पताल में डॉक्टरों को खदेड़ा, परिजनों पर एफआइआर

डॉक्टरों ने कार्रवाई नहीं होने पर काम से अलग होने की दी थी चेतावनी

शाहडोलJun 21, 2020 / 08:40 pm

shubham singh

Case filed against those who attacked doctor

डॉक्टर पर हमला करने वालों पर दर्ज हुआ मामला

शहडोल। रविवार को कोतवाली पुलिस ने फरियादी डॉ भूपेन्द्र सिंह सेंगर ने सिविल सर्जन डॉ बीएस बारिया का लिखित आवेदन कोतवाली में दिए। इसमें बताया गया है कि 17 जून को शाम 7.05 बजे मरीज मोहम्मद नसीरूद्दीन की मौत हो जाने पर मरीज के परिजनों द्वारा डॉक्टरों एवं स्टाफ के साथ अभ्रद भाषा का प्रयोग करते हुए मारपीट किए जाने एवं शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया है। इसलिए ऐसे कार्य करने वाले परिजनों के खिलाफ शासन के नियमानुसार उचित कार्रवाई की जाए। ताकि इस प्रकार की पुनरावृत्ति मरीजों के परिजनों द्वारा नहीं किया जाए। इस पर पुलिस ने मृतक के परिजनों के खिलाफ धारा 452,332,294,427,34 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है। गौरतलब है कि जिला अस्पताल में धनपुरी के मरीज की इलाज के दौरान मौत होने के बाद डॉक्टर पर हमला करने और अस्पताल में तोडफ़ोड़ करने वालों पर कोतवाली पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। डॉक्टर पर हमला किए जाने से जिला अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज के नाराज डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज के डीन और सिविल सर्जन के साथ एसपी से मिलकर कार्रवाई की मांग की थी। इस पर एसपी ने कार्रवाई करने का आश्वासन दिया था। इसको लेकर मेडिकल कॉलेज में मेडिकल कॉलेज के डीन, सिविल सर्जन और टीआई की मीटिंग भी हुई थी।

Home / Shahdol / अस्पताल में डॉक्टरों को खदेड़ा, परिजनों पर एफआइआर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो