scriptसीबीएसई रिजल्ट : महर्षि के प्रान्शु और कान्वेंट के आयुष का 96.6 प्रतिशत परीक्षा परिणाम | CBSE Result : 96.6 percent of Maharishi's pranshu and convent's Ayush | Patrika News
शाहडोल

सीबीएसई रिजल्ट : महर्षि के प्रान्शु और कान्वेंट के आयुष का 96.6 प्रतिशत परीक्षा परिणाम

छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन से गौरवान्वित हुआ जिला, सीबीएसई हाईस्कूल के परीक्षा परिणाम घोषित

शाहडोलJul 16, 2020 / 01:06 pm

Ramashankar mishra

सीबीएसई रिजल्ट : महर्षि के प्रान्शु और कान्वेंट के आयुष का 96.6 प्रतिशत परीक्षा परिणाम

सीबीएसई रिजल्ट : महर्षि के प्रान्शु और कान्वेंट के आयुष का 96.6 प्रतिशत परीक्षा परिणाम

शहडोल. केन्दीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा बुधवार को हाईस्कूल के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए। जिसमें जिले के सभी सीबीएसई विद्यालयों का परीक्षा परिणाम उत्कर्ष रहा। छात्रों की इस सफलता पर विद्यालय प्रबंधन व परिजनो ने प्रसन्नता व्यक्त की है। महर्षि विद्या मंदिर सीनियर सेकण्डरी स्कूल कल्याणपुरका परीक्षा का परिणाम शत प्रतिशत रहा। विद्यालय में कुल 86 छात्र थे जिसमें से सभी छात्र उत्तीर्ण हुए। विद्यालय के छात्र प्रान्शु पिता प्रभात कुमार 96.6 प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान, दिव्यांश स्वर्णकार 96.2 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय व हरिओम गुप्ता पिता कमलेश गुप्ता 96 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे। विद्यालय की प्राचार्य डॉ. भावना तिवारी ने छात्रों को हार्दिक बधाई प्रेषित कर सफलता का श्रेय विद्यालय के शिक्षकों, अभिभावकों, विद्यार्थियों की मेहनत को दिया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वहीं सेन्ट्रल एकेडमी इन्टरनेशनल स्कूल की छात्रा रौनक पाण्डेय 90 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में प्रथम, अंकाक्षा सिंह 81 प्रतिशत के साथ द्वितीय व मन्नुराज श्रीवास्तव 79 प्रतिशत अंकों साथ तृतीय स्थान पर रहे। संस्था के चेयरमैन एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवि मिश्रा ने छात्रों को हार्दिक बधाई प्रेषित करते हुए प्राचार्य सहित सभी शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया। केन्द्रीय विद्यालय शहडोल में अध्ययनरत 69 छात्रों में से 68 छात्र उत्तीण रहे। जिसमें उन्नति तिवारी 94.2 अंक के साथ विद्यालय में प्रथम स्थान, नवीन मिश्रा 93.8 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान व मानवेन्द्र सिंह 91 प्रतिशत अंक के साथ तीसरा स्थान अर्जित किया। छात्रों की इस उपलब्धि पर विद्यालय प्राचार्य डा. बी आर डे ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए छात्रों के उज्वल भविष्य की कामना की है। ग्रीन बेल्स पब्लिक स्कूल बुढ़ार की दिया मंगलानी ने 90.8 प्रतिशत अर्जित कर विद्यालय में प्रथम स्थान, आदिल 88.8 प्रतिशत द्वितीय स्थान व सूया सिंह 84 प्रतिशत अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहे। नगर के गुड शेफर्ड कान्वेंट स्कूल के छात्र आयुष अवस्थी सर्वाधिक 96.6 प्रतिशत अंक अर्जित कर विद्यालय में प्रथम स्थान, नीलांशि पाठक 96.2 प्रतिशत अंक अर्जित कर दूसरे स्थान पर व आस्था कटारे 94 प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर रही। कार्मेल कान्वेंट स्कूल अमलाई की कक्षा 10 की छात्रा प्रांजल सिंह पिता चंद्रकांत सिंह ने 86.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। प्रांजल ने अपनी सफलता का श्रेय माता पिता व विद्यालय के शिक्षकों को दिया है। केन्द्रीय विद्यालय धनपुरी की श्वेता गुप्ता ने सर्वाधिक 90.8 प्रतिशत अंक अर्जित कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार प्रतीक द्विवेदी 90.4 प्रतिशत दूसरे स्थान पर व सूर्यकांत पटेल 85.8 प्रतिशत अंक अर्जित कर तीसरा स्थान प्राप्त किया।

Home / Shahdol / सीबीएसई रिजल्ट : महर्षि के प्रान्शु और कान्वेंट के आयुष का 96.6 प्रतिशत परीक्षा परिणाम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो