scriptबोर्ड परीक्षा की दस हजार कापियां जांचना शेष | Check for ten thousand copies of board exams | Patrika News
शाहडोल

बोर्ड परीक्षा की दस हजार कापियां जांचना शेष

दसवीं की हिन्दी तो बारहवीं की भूगोल, राजनीति शास्त्र व एकाउटेन्सी की बची है ज्यादा कापियां

शाहडोलApr 16, 2019 / 08:31 pm

brijesh sirmour

news

agriculture insurance,medical,medical care,agriculture,Mechanical Engineering,engineering,IIT JEE preparation,JEE,UPSC exams,UPSC,MPPSC,MPPSC State Service Prelims,Joint Entrance Examination,uptu,UPTU exam,

शहडोल. माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षाओं की कापियां जांचने का कार्य अब अंतिम चरणों की ओर अग्रसर है। मंगलवार तक बोर्ड की कुल एक लाख लाख 34 हजार 371 कापियां जंच चुकी थी और दस हजार 11 कापियां जंचना अभी शेष है। बोर्ड की कापियों को आगामी 20 अपे्रल तक जांचना है, मगर कापी जांचने का सिलसिला एक दो दिन आगे तक बढ़ सकता है। इस संबंध में सहायक मूल्यांकन अधिकारी मनोज श्रीवास्तव ने बताया है कि मंगलवार को कुल 139 बैल्यूअर आए। जिसमें दसवीं के 61 और बारहवीं के 78 बैल्यूअर शामिल हैं। दसवीं की 4541 कापियां जांचनी शेष है। जिसमें हिन्दी विषय की ज्यादा कापियां है। इसी प्रकार बारहवीं की 5470 कापियां जांची जानी है। जिसमें भूगोल, राजनीति शास्त्र और एकाउंटेन्सी की कापियोंं की संख्या ज्यादा है। अब तक बारहवीं की 51459 और दसवीं की 82912 कापियां जंच चुकी है। मंगलवार तक बोर्ड की कुल एक लाख लाख 34 हजार 371 कापियां जंच चुकी थी और दस हजार 11 कापियां जंचना अभी शेष है।

Home / Shahdol / बोर्ड परीक्षा की दस हजार कापियां जांचना शेष

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो