scriptनगर पंचायत चंदिया में हुई अनियमितता की जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करें | Check the irregularity in Nagar Panchayat Chandia and submit a report | Patrika News
शाहडोल

नगर पंचायत चंदिया में हुई अनियमितता की जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करें

संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन को संभागायुक्त ने दिए निर्देश शासकीय कार्यों में उदासीनता बरतने वालों पर करें सख्त कार्रवाई

शाहडोलNov 14, 2019 / 12:24 pm

Ramashankar mishra

नगर पंचायत चंदिया में हुई अनियमितता की जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करें

नगर पंचायत चंदिया में हुई अनियमितता की जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करें

शहडोल. कमिश्नर शहडोल संभाग आर. बी. प्रजापति ने नगर पंचायत चंदिया में हुई अनियमितताओं की जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन को दिए है। इस दौरान विभागीय अधिकारियों को शासन द्वारा संचालित योजनाओं का शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के निर्देश दिए गए है। कमिश्नर ने कहा है कि शत प्रतिशत लक्ष्य पूर्ति हेतु अधीनस्थ अधिकारियों कर्मचारियों को निरंतर सतत कार्य करने हेतु ताकीद करें तथा अधिकारी, कर्मचारी शासकीय कार्यों में उदासीनता और लापरवाही बरत रहे है ऐसे अधिकारी, कर्मचारियों के विरूद्व सख्त अनुशासनात्मक कार्यवाही करें। कमिश्नर ने निर्देश दिए है कि शासन द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचना चाहिए तथा लोगों के जीवन में खुशहाली आना चाहिए। इस दिशा में सभी शासकीय अधिकारी, कर्मचारी निरंतर प्रयास करें। कमिश्नर शहडोल संभाग आर बी प्रजापति ने समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक मेें विभागीय अधिकारी को निर्देशित कर रहे थे। कमिश्नर ने नगरीय प्रशासन द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति की चर्चा करते हुए कहा कि संभाग में सार्वजनिक स्थलों पर अवैध रूप से लगाये गए बोर्डों को हटाने का अच्छा कार्य किया गया है। संभाग के सभी नगरीय निकायों में अवैध रूप से लगाये गए विज्ञापन के बोडऱ् और कटआउटों को शत प्रतिशत हटाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन को निर्देश दिए है कि वे शहडोल संभाग के सभी नगरों को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए निरंतर प्रयास करें और आवश्यक होने पर शहरों में अनाधिकृत रूप से विज्ञापन के बोडऱ् लगाकर शहर की सुंदर विकृत करने वाले लोगो के विरूद्व पुलिस में एफआईआर दर्ज करने की भी कार्यवाही करना सुनिश्चित करे। बैठक में नगर सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम में प्राप्त शिकायतों को निराकरण करने के निर्देश दिए गए तथा पट्टे वितरण कार्यक्रम की प्रगति के संबंध में जानकारी ली। बैठक में उपायुक्त राजस्व दिलीप पाण्डेय, संयुक्त संचालक शिक्षा सहदेव सिंह मरावी, संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग बी.एल. प्रजापति, उपायुक्त सहकारिता शकुन्लता ठाकुर, संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन महूर खान संयुक्त संचालक उद्यान जे पी कोलेकर, प्राचार्य डॉ. ऊषा नीलम, अधीक्षण यंत्री ग्रामीण यंात्रिकी सेवा ए पी सिंह, अधीक्षण यंत्री लोक निर्माण आर.एम भील, अधीक्षण यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्यामलाल चौधरी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी शहडोल डॉ. राजेश पाण्डेय एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो