scriptकलेक्टर ने कहा 15 दिन में होनी चाहिए मिलिंग, खाद्य उठाव में न हो विलंब | Collector said that milling should take place in 15 days, there should | Patrika News
शाहडोल

कलेक्टर ने कहा 15 दिन में होनी चाहिए मिलिंग, खाद्य उठाव में न हो विलंब

खाद्य आपूर्ति, सहकारिता वितरण तथा नापतौल विभाग की हुई संयुक्त समीक्षा बैठक

शाहडोलAug 07, 2020 / 12:39 pm

Ramashankar mishra

कलेक्टर ने कहा 15 दिन में होनी चाहिए मिलिंग, खाद्य उठाव में न हो विलंब

कलेक्टर ने कहा 15 दिन में होनी चाहिए मिलिंग, खाद्य उठाव में न हो विलंब

शहडोल. कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह ने खाद्य आपूर्ति, सहकारिता वितरण तथा नापतौल विभाग की संयुक्त समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने खरीफ फसल पर 2019-20 की समीक्षा करते हुए कहा कि खरीफ फसल के उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण एवं परीक्षण जिला खादय आपूर्ति नियंत्रक तथा डीएम नॉन एवं उपायुक्त सहकारिता कर लें। जिससे जिले में खरीफ फसल उपार्जन केन्द्र में किसी प्रकार की कठिनाई न हो। कलेक्टर ने डीएम नॉन को निर्देशित किया कि 15 दिवस के अंदर मिलिंग का कार्य पूर्ण कराएंं। खाद्यान्न के उठावं में किसी प्रकार का विलंब न किया जाए तथा डीएम नॉन इस आशय का प्रमाण पत्र भी दे कि समय पर खाद्यान्न वितरण सभी राशन दुकानों में कर दिया गया है। कलेक्टर ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण एवं अन्य योजना कल्याणकारी दीनदयाल रसोई योजनान्तर्गत खाद्यान्न के आंवटन एवं उठाव की समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर द्वारा आत्मनिर्भर भारत योजना के अन्तर्गत दिए जाने वाले खाद्यान्न वितरण की समीक्षा की। जिला खादय आपूर्ति नियंत्रक ने बताया कि इस योजना के अन्तर्गत 10 किलो गेंहू एवं 2 किलो चना प्रत्येक हितग्राही को देने का माह मई एवं जून के लिए आंवटन प्राप्त हुआ था जिसे प्रदाय किया गया। कलेक्टर ने आधार सीडिंग की समीक्षा करते हुए कहा कि शेष बचे हुए आधार सीडिंग का कार्य एक हफ्ते में पूर्ण किया जाएं। खाद्य एवं सहकारिता निरीक्षकों के किये गए भ्रमणों एवं दुकानों की जांच की समीक्षा करते हुए कहा कि एक चेक लिस्ट एवं प्रोफार्मा बनाकर क्षेत्रान्तर्गत सभी दुकानों का जांच एवं परीक्षण करें। सभी खादय निरीक्षक तहसील में बैठना सुनिश्चित करें तथा सीडीपीओ एवं तहसीलदार के साथ अपना भ्रमण कार्यक्रम बनाकर भ्रमण करे। बैठक में कलेक्टर ने उपायुक्त सहकारिता को निर्देशित किया कि जिले में संचालित सभी सहकारी समितियों की जांच कराएं एवं जिन प्राईवेट सहकारी समितियों में अंकेंक्षण का कार्य नही कराया गया है उनके समितियों का निरस्तीकरण करे। नापतौल विभाग द्वारा किये गए कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि जिले के सभी पेट्रोल पंपों, गैस एजेंसीयों बड़े-बडे प्रतिष्ठानों, राशन की दुकानों, वेयर हाउसो एवं मण्डीयों में सूची बनाकर उनके द्वारा किए जा रहे नापतौल आदि की जांच नियमित रूप से किया जाए। बैठक में उपायुक्त सहकारिता शकुन्तला प्रधान, जिला खादय आपूर्ति नियंत्रक कमलेश टाण्डेकर, डीएम नान एन पवॉर, जी.एम. सहकारी बैंक बालकृष्ण तिवारी एवं प्रभारी नापतौल नियंत्रक सहित सभी खाद्य एवं सहकारिता निरीक्षक सहित उपस्थित थें।

Home / Shahdol / कलेक्टर ने कहा 15 दिन में होनी चाहिए मिलिंग, खाद्य उठाव में न हो विलंब

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो