scriptकमिश्नर ने कहा- आंगनबाड़ी में फर्जी उपस्थिति पर करें कार्रवाई | Commissioner said - take action against fake presence in Anganwadi | Patrika News
शाहडोल

कमिश्नर ने कहा- आंगनबाड़ी में फर्जी उपस्थिति पर करें कार्रवाई

मौसमी बीमारी के प्रति लोगों को जागरुक करने अधिकारियों को दिए निर्देश

शाहडोलNov 14, 2019 / 12:27 pm

Ramashankar mishra

कमिश्नर ने कहा- आंगनबाड़ी में फर्जी उपस्थिति पर करें कार्रवाई

कमिश्नर ने कहा- आंगनबाड़ी में फर्जी उपस्थिति पर करें कार्रवाई

शहडोल. कमिश्नर शहडोल संभाग आर. बी. प्रजापति ने शहडोल संभाग के सभी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को मौसमी बीमारियों के प्रति लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए है। कमिश्नर ने कहा है कि शहडोल संभाग के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों, उप स्वास्थ्य केन्द्रा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, आयुष विभाग द्वारा संचालित औषधालयों में चिकित्सकों और कर्मचारियों की समय पर उपस्थित सुनिश्चित होना चहिए तथा मरीजों को स्वास्थ्य केन्द्रों मे माध्यम से बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध होना चाहिए। कमिश्नर ने निर्देशित करते हुए कहा है कि स्वास्थ्य विभाग का मैदानी अमला सतत ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण करे लोगो से सम्पर्क स्थापित करे तथा लोगो को मौसमी बीमारियों को प्रति जागरूक करें। कमिश्नर ने उक्त निर्देश समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिए। बैठक में कमिश्नर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रो मौसमी बीमारियों और उल्टी दस्त से संबंधित जानकारियां मिल रही हैं। कमिश्नर ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी शहडोल को निर्देश दिए कि संबंधित स्थानों में स्वास्थ्य विभाग के अमले को भेजकर लोगों को उपचार मुहैया कराएं तथा उल्टी, दस्त किन कारणों से होती है इसके लिए लोगों को जागरूक भी किया जाएं। संभाग के सभी जिलों स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का प्रभावी और परिणाममूलक क्रियान्यवन होना चाहिए। स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु खण्ड चिकित्सा अधिकारियों एंव मैदानी अधिकारियों, कर्मचारियो को पत्र लिखकर ताकीद करें। कमिश्नर ने जिला चिकित्सालय अनूपपुर की व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश अधिकारियों को दिए। बैठक में कमिश्नर ने महिला एवं बाल विकास द्वारा संचालित कार्यक्रमों की प्रगति पर चर्चा करते हुए कहा कि पोषण आहार मुहैया कराने वाले स्व सहायता समूह की राशि का समय पर भुगतान सुनिश्चित कराएं तथा सभी ऑगनवाड़ी केन्द्रों को बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थित सुनिश्चित कराएं तथा ऑगनवाड़ी केन्द्रों में फर्जी उपस्थिति दर्ज करने वाली ऑगनवाडी कार्यकर्ताओं के विरूद्व सख्त कार्यवाही करें। महिला एवं बाल विकास द्वारा संचालित लाड़ली लक्ष्मी योजना एवं प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना पर चर्चा करते हुए कहा कि उक्त योजनाओं की सतत मॉनिटरिंग होना चाहिए। पात्र महिलाओं को इसका लाभ मिलना चाहिए।

Home / Shahdol / कमिश्नर ने कहा- आंगनबाड़ी में फर्जी उपस्थिति पर करें कार्रवाई

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो