scriptगांव में फिर मिला कोरोना संक्रमित गोड़ारू गांव पहुंचा प्रशासन | Corona infected Godaroo village found again in village administration | Patrika News
शाहडोल

गांव में फिर मिला कोरोना संक्रमित गोड़ारू गांव पहुंचा प्रशासन

गांव को किया सील, कन्टेनमेंट एरिया किया घोषित

शाहडोलJun 01, 2020 / 08:39 pm

lavkush tiwari

Corona infected Godaroo village found again in village administrationगांव में फिर मिला कोरोना संक्रमित गोड़ारू गांव पहुंचा प्रशासन

Corona infected Godaroo village found again in village administrationगांव में फिर मिला कोरोना संक्रमित गोड़ारू गांव पहुंचा प्रशासन

शहडोल. गोहपारू के गांव गोड़ारू में कोरोना पाजिटिव मरीज मिलने के बाद कलेक्टर डॉ. सतेंद्र सिंह और एसपी सत्येंद्र शुक्ल सोमवार को गोहपारू के ग्राम गोडारू पहुंचे और गांव का भ्रमण करने के बाद गांव को सील करने के निर्देश दिए। कोरोना संभावित क्षेत्र का भ्रमण कर वहां आवश्यक व्यवस्थाओं के निर्देश दिए। कलेक्टर ने मरीज को मेडिकल कालेज भेजकर क्वारेंटीन कर कोविड केयर सेंटर में रखवाया तथा उसके परिवार को मेडिकल कॉलेज में जांच के लिए कोविड केयर सेंटर में रखने के निर्देश दिए तथा संबंधित क्षेत्र में आवागमन प्रतिबंधित करते हुए कन्टेंटमेंट क्षेत्र घोषित किया। कलेक्टर ने पंचायत सचिव को निर्देश दिए कि कोरोना क्षेत्र में स्वयं उपस्थित रहकर मास्क बटवाएं तथा घर-घर साबुन बंटवाएं। कलेक्टर ने एसडीएम जयसिंहनगर पूजा मिश्रा एवं तहसीलदार गोहपारू मीनाक्षी बंजारे को निर्देशित किया कि जिला आयुष अधिकारी से गांव में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने वाली आयुष का काढ़ा व अन्य दवाईयां बटवाएं। उन्होने सीएमएचओ को निर्देशित किया कि गांव में शत-प्रतिशत थर्मल स्क्रीनिंग कराएं तथा उनका स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए उन्हें मास्क, सेनेटाईजर, सोशल डिस्टेंसिंग एवं साबुन की उपयोगिता के बारे मे भी समझाईस दें।

Home / Shahdol / गांव में फिर मिला कोरोना संक्रमित गोड़ारू गांव पहुंचा प्रशासन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो