script#Coronavirus : लॉकडाउन : इतिहास में पहली बार चैत्र नवरात्र की अष्टमी व रामनवमीं पर घरों में होगें अनुष्ठान व देवी की आराधना | #Coronavirus : For the first time in history, rituals and wor | Patrika News
शाहडोल

#Coronavirus : लॉकडाउन : इतिहास में पहली बार चैत्र नवरात्र की अष्टमी व रामनवमीं पर घरों में होगें अनुष्ठान व देवी की आराधना

पहली बार घरों में ही मनाई जाएगी महापुरूषों की जयंती

शाहडोलMar 31, 2020 / 07:55 pm

brijesh sirmour

#Coronavirus : लॉकडाउन : इतिहास में पहली बार चैत्र नवरात्र की अष्टमी व रामनवमीं पर घरों में होगें अनुष्ठान व देवी की आराधना

#Coronavirus : लॉकडाउन : इतिहास में पहली बार चैत्र नवरात्र की अष्टमी व रामनवमीं पर घरों में होगें अनुष्ठान व देवी की आराधना

शहडोल. लॉकडाउन की वजह से इस बार एक अप्रैल को चैत्र नवरात्र की अष्टमी और दो अप्रैल को रामनवमीं पर भक्त गण संक्षिप्त अनुष्ठान कर देवी आराधना करेंगे। साथ ही आगामी दिनों में संभवत: इतिहास में पहली बार महापुरूषों की जयंती भी घरों में ही मनाई जाएगी। गौरतलब है कि हर साल चैत्र नवरात्र के दुर्गाष्टमी पर अनेकों भंडारे होते थे। साथ ही रामनवमी का उत्सव भी काफी उत्साह से मनाया जाता था। बताया गया है कि भगवान राम का जन्म चैत्र शुक्ल नवमी तिथि पुष्य नक्षत्र में दोपहर के समय हुआ था। इसके लिए इस बार श्रीराम जन्मोत्सव दोपहर में मनाना सर्वश्रेष्ठ बताया जा रहा है। इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब नवरात्र के दौरान माता के मंदिरों के पट बंद हैं। आगामी 6 अप्रैल सोमवार को 24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर जयंती है। महावीर जंयती जैन समाज द्वारा बहुत धूमधाम से मनाई जाती है। लेकिन इस बार यह जयंती लोग अपने घरों में ही मनाएंगे। 8 अप्रैल को हनुमान जंयती का पर्व मनाया जाएगा। हर वर्ष यह पर्व बहुत धूमधाम से मनाया जाता था। हजारों जगह शहरभर में भंडारे आयोजित होते थे। लेकिन इस बार हनुमान जयंती का पर्व भी लोग अपने घरों में मनाएंगे। आगामी 14 अप्रैल को डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती है। बाबा आंबेडकर की जयंती पर सभी समाज द्वारा कई आयोजन किए जाते हैं। लेकिन इस बार यह जयंती भी घरों पर ही मनाई जाएगी।

Home / Shahdol / #Coronavirus : लॉकडाउन : इतिहास में पहली बार चैत्र नवरात्र की अष्टमी व रामनवमीं पर घरों में होगें अनुष्ठान व देवी की आराधना

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो