scriptवार्ड में सफाई न होने से परेशान पार्षद नाली के ऊपर धरने पर बैठे | Councilors upset over lack of cleanliness in ward | Patrika News
शाहडोल

वार्ड में सफाई न होने से परेशान पार्षद नाली के ऊपर धरने पर बैठे

शहर के वार्ड क्रमांक 38 का मामला, हफ्तों से नहीं आ रहे हैं सफाईकर्मी

शाहडोलDec 13, 2019 / 12:29 pm

Ramashankar mishra

वार्ड में सफाई न होने से परेशान पार्षद नाली के ऊपर धरने पर बैठे

वार्ड में सफाई न होने से परेशान पार्षद नाली के ऊपर धरने पर बैठे

शहडोल. लगभग ढ़ाई हजार से अधिक आबादी वाले नगर के वार्ड क्रमांक 38 में सफाई व्यवस्था के लिए महज 2 कर्मचारी मुहैया कराए गए हैं। वह भी पिछले कुछ दिनो से वार्ड में नहीं आ रहे हैं। जिसके चलते वार्ड की सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चौपट है। वहीं नालियां चोक पड़ी हैं जिनकी सफाई के लिए स्थानीय वार्ड पार्षद द्वारा कई बार मांग की गई लेकिन नालियों की सफाई नहीं कराई गई। जिससे परेशान होकर नेता प्रतिपक्ष वार्ड पार्षद इश्हाक खान नाली के बगल में धरने पर बैठ गए। उनके साथ स्थानीय रहवासी भी विरोध प्रदर्शन पर उतर आए हैं। वार्ड पार्षद इश्हाक खान का कहना था कि वह लगभग तीन वर्ष से वार्ड की नालियों की सफाई व उन्हे व्यवस्थित कराने की मांग कर रहे हैं। उनकी मांग पर अमल नहीं किया जा रहा है। जिसके चलते स्थानीय रहवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नगर में 500 की आबादी के बीच एक सफाई कर्मचारी होना आवश्यक है लेकिन वार्ड की ढ़ाई हजार की आबादी के बीच महज दो सफाई कर्मचारी उपलब्ध कराए गए हैं। वह भी कई दिनो से किसी न किसी कारण से सफाई करने नहीं पहुंच पा रहे हैं। जिसके चलते वार्ड की स्थिति और भी खराब हो गई है। उन्होने कहा कि यदि उनकी मांगो पर अमल नहीं किया तो वह स्वयं स्थानीय रहवासियों की मदद से नालियों की सफाई करेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो