scriptसज गए देवालय, गूंजेगे हर-हर महादेव के जयघोष | Devalaya decorated, will resonate with the chants of Har Har Mahadev | Patrika News
शाहडोल

सज गए देवालय, गूंजेगे हर-हर महादेव के जयघोष

श्रावण मास का पहला सोमवार आज, सुबह से उमड़ेगी भक्तों की भीड़

शाहडोलJul 25, 2021 / 08:43 pm

shubham singh

Devalaya decorated, will resonate with the chants of Har Har Mahadev

सज गए देवालय, गूंजेगे हर-हर महादेव के जयघोष

श्रावण मास का पहला सोमवार आज, सुबह से उमड़ेगी भक्तों की भीड़
शहडोल. श्रावण मास प्रारंभ होने के साथ ही भगवान भोलेनाथ के भक्तो ने पूजा अर्चना की तैयारी प्रारंभ कर दी है। जिले के सभी देवालयों को सुसज्जित कर लिया गया है। श्रावण मास के पहले सोमवार पर २६ जुलाई को सभी देवालयों में विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की जाएगी। सुबह से ही भोलेनाथ के जयघोष सुनाई दने लगेंगे। नगर के विराट मंदिर, दुर्गा, मंदिर, बूढ़ी माता मंदिर, खेर माई माता मंदिर सहित अन्य मंदिरो में सुबह से भक्तों की भीड़ उमड़ेगी। जहां भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि भगवान शिवशंकर की आराधना के लिए श्रावण मास सबसे महत्वपूर्ण माना गया है। ऐसी मान्यता है कि इस माह भगवान शंकर की विधि विधान से पूजा की जाए तो वह कभी व्यर्थ नहीं जाती है। इस अवसर पर भगवान भोलेनाथ को बिल्ब पत्र, धतूर, कनेर, हरसिंगार, गुलाब, बेला चमेली के फूल की साथ पूजा अर्चना की जाएगी। साथ ही जल, दूध, घी, शहद से भगवान भोलेनाथ ही अभिषेक किया जाएगा।

Home / Shahdol / सज गए देवालय, गूंजेगे हर-हर महादेव के जयघोष

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो