scriptपोषण ट्रेकर एप में प्रविष्टि में हो रही है कठिनाई | Difficulty in entry in nutrition tracker app | Patrika News
शाहडोल

पोषण ट्रेकर एप में प्रविष्टि में हो रही है कठिनाई

मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

शाहडोलAug 16, 2021 / 08:43 pm

shubham singh

submitted memorandum to the collector regarding demands

मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
शहडोल। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर संचालक महिला एवं बाल विकास के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। दिए ज्ञापन में मांग करते हुए बताया कि ग्रामीण स्तर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता योजनाओं को लोगों को सतही लाभ पहुंचाने महत्वपूर्ण कड़ी हैं। हर वर्ष लाखों बच्चों को लाभांवित किया जा रहा है। इसके अंतर्गत छह साल तक के बच्चों और गर्भवती महिलाओं, धात्री माताओं को कुपोषण से बचाया जा सके। इलिए जमीनी स्तर पर हर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पास स्मार्टफोन नहीं हैं। न ही उसे शासन द्वारा उपलब्ध कराया गया है। इसलिए उसे तुरंत उपलब्ध कराया जाए। जिस पोषण ट्रेकर एप में प्रविष्ट करने के लिए बाध्य किया जाता है। वह राज भाषा के अनुसार हिंदी में न होने से कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है और इसमें यदि प्रविष्टि गलत हो जाए तो संशोधन का प्रावधान नहीं हैं जबकि हम लोगों द्वारा प्रविष्टि के साथ रजिस्टर में इंगित कर पर्यवेक्षक को नियमित रूप से जांच कराया जाता है। जो एक प्रकार से एक ही कार्य को दो जगह करना माना जाता है। कई जगह नेट की उपलब्धता नहीं होना भी इसका एक मुख्य कारण हो सकता है। जिससे पोषण ट्रेकर एप कार्य नहीं करेगा। नेट की उपलब्धता के लिए व्यवस्था की जाए इसका पैसा दिया जाए। इस प्रक्रिया में जो कार्य लिया जाएगा। उसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका की पोषण एप के प्रति स्वीकार्यर्ता एवं दक्षता भी सुनिश्चत करना हम लोगों की प्राथमिकता का भाग होना चाहिए। अत: उन्हें इस एप के प्रति दबाव न बनाया जाए। ज्ञापन देते समय अध्यक्ष गीता मिश्रा, महामंत्री पूजा गौतम, वीवर लक्ष्मी, करूणा तिवारी, लक्ष्मी दाहिया, मधु वर्मन, कला वर्मन, मीना द्विवेदी आदि शामिल रहे।

Home / Shahdol / पोषण ट्रेकर एप में प्रविष्टि में हो रही है कठिनाई

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो