scriptदिव्यांग बच्चों ने दिखाया खेल कला का जौहर | Divyang children showed the art of sports | Patrika News
शाहडोल

दिव्यांग बच्चों ने दिखाया खेल कला का जौहर

प्रेरणा फाउंडेशन द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में सैकड़ों दिव्यांग बच्चों ने लिया भाग

शाहडोलNov 17, 2019 / 09:02 pm

brijesh sirmour

Divyang children showed the art of sports

Divyang children showed the art of sports

शहडोल. संभागीय मुख्यालय के महात्मा गांधी स्टेडियम में प्रेरणा फाउंडेशन के तत्वावधान में रविवार को दिव्यांग बच्चों की जिला स्तरीय कला एवं खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों दिव्यांग बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। जिला स्तरीय प्रतियोगिता के तहत रस्सी दौड़ में गोलू नापित प्रथम, प्रेमलाल द्वितीय व राजकुमार रौतेल तृतीय रहे। जूनियर वर्ग में ज्योति प्रथम, ऋषिता सिंह द्वितीय व प्रतिज्ञा तृतीय रही। बूची प्रतियोगिता में जीत जायसवाल प्रथम, अरसद द्वितीय व काजल तृतीय रही। बाधा दौड़ में उमाशंकर व आरती साहू प्रथम, राजा केवट व नंदिनी ङ्क्षसह द्वितीय व अशोक सिंह व देवेन्द्र ङ्क्षसह तृतीय रहे। बोरा दौड़ बालक वर्ग में प्रथम पवन ङ्क्षसह, द्वितीय मोनू कोल व तृतीय दयाराम रहे। बालिका वर्ग में प्रथम पूजा, द्वितीय संजना व तृतीय स्वाति रही। जूनियर वर्ग में प्रथम बिन्दु, द्वितीय महक व तृतीय पावनी सेन रही। चम्मच दौड़ जूनियर बालक वर्ग में प्रथम रेहान शाह, द्वितीय रोहित पाल व तृतीय राजबहादुर सिंह रहे। सीनीयर बालक वर्ग मेें आदित्य केवट प्रथम, मुरू द्वितीय व पवन तृतीय रहे। बालिका वर्ग सीनीयर में प्रथम मनीषा साहू, द्वितीय स्वाति मोर व तृतीय पूजा ङ्क्षसह रही। जूनियर में खुशबू प्रथम, महक तिवारी द्वितीय व आराधना तृतीय रही। सामान मिलान प्रतियोगिता बालक वर्ग में ज्योति प्रकाश प्रथम, शिवम जायसवाल द्वितीय व चन्द्रभान तृतीय रहे। बालिका वर्ग में डीलन जोगी प्रथम, शशिप्रभा द्वितीय व रशिता तृतीय रही। इसके अलावा ड्राइंग, पेंटिंग, रंगोली, पैदल सहित गीत संगीत की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। प्रतियोगिता में प्रेरणा फाउंडेशन की सचिव मधुश्री राय, सूर्यनारायण मिश्रा व कृष्णपाल केवट ने अपनी महती भूमिका का निर्वहन किया। प्रतियोगिता में सभी विजेताओं को मैडल, प्रमाण-पत्र, टी-शर्ट व जूते वितरित किए गए।

Home / Shahdol / दिव्यांग बच्चों ने दिखाया खेल कला का जौहर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो