scriptस्कूल शिक्षा में गुणवत्ता सुधार के लिए ई-मैग्जीन का होगा प्रकाशन | E-magazine will be published for quality improvement in school educati | Patrika News
शाहडोल

स्कूल शिक्षा में गुणवत्ता सुधार के लिए ई-मैग्जीन का होगा प्रकाशन

मैगजीन में होगी शिक्षा की नवीन गतिविधियों और नवाचारों की जानकारी, उत्कृष्ट शिक्षकों के आलेख भी होंगे शामिल, हाई व हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य से मंगाई गई प्रकाशन संबंधी जानकारियां

शाहडोलFeb 23, 2020 / 09:47 pm

brijesh sirmour

education: मॉडल स्कूलों में पढऩे रुचि नहीं दिखा रहे विद्यार्थी, जानें वजह

लंबे समय से बंद पड़े स्कूल फिर हुए विद्यार्थियों से गुलजार,लंबे समय से बंद पड़े स्कूल फिर हुए विद्यार्थियों से गुलजार,education: मॉडल स्कूलों में पढऩे रुचि नहीं दिखा रहे विद्यार्थी, जानें वजह

शहडोल. शिक्षा में गुणवत्ता सुधार के लिए स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा एक और नवाचार किया जा रहा है। जिसके तहत विमर्श पोर्टल में ई-मैग्जीन का प्रकाशन किया जाएगा। मैग्जीन का प्रकाशन आगामी एक अप्रेल, एक जुुलाई व एक जनवरी को त्रैमासिक रूप से किया जाएगा। इसे कोई भी छात्र, शिक्षक व जनसामान्य द्वारा अपने मोबाइल, डेस्कटाप या लैपटाप पर देखा एवं पढ़ा जाएगा। ई-मैग्जीन के लिए जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जिले के समस्त हाई व हायर सेकेण्ड्री स्कूल के प्राचार्यों से आलेख, समाचार, वीडियो, आडियो व छायाचित्र मंगाए गए है।
मैग्जीन में इन सामग्रियो का होगा समावेश
बताया गया है कि मैग्जीन के पहले एडीशन में कक्षा शिक्षा पद्धति, नामांकन में वृद्धि, विद्यालय की अधोसंरचना विकास, डिजिटल क्लास रूम लर्निंग, आइसीटीएट स्कूल, व्यवसायिक शिक्षा, वर्चअल क्लास, निरीक्षण, मिशन 1000 अंतर्गत, सुपर 100 अंतर्गत और पैरा मिलिट्री प्रशिक्षण अंतर्गत किए गए कार्य और अन्य कोई विद्यालययीन विषयवस्तु शामिल होंगे। जिसके तहत विमर्श पोर्टल में ई-मैग्जीन का प्रकाशन किया जाएगा।

Home / Shahdol / स्कूल शिक्षा में गुणवत्ता सुधार के लिए ई-मैग्जीन का होगा प्रकाशन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो