scriptEight new roads of 25 km length will be gifted to the district, to be | जिले को 25 किलोमीटर लंबी आठ नई सड़कों की सौगात, 2586 लाख रुपए की लागत से होगा निर्माण | Patrika News

जिले को 25 किलोमीटर लंबी आठ नई सड़कों की सौगात, 2586 लाख रुपए की लागत से होगा निर्माण

locationशाहडोलPublished: Jun 05, 2023 11:52:22 am

Submitted by:

shubham singh

टेण्डर प्रक्रिया में जुटा लोक निर्माण विभाग

जिले को 25 किलोमीटर लंबी आठ नई सड़कों की सौगात, 2586 लाख रुपए की लागत से होगा निर्माण
जिले को 25 किलोमीटर लंबी आठ नई सड़कों की सौगात, 2586 लाख रुपए की लागत से होगा निर्माण

शहडोल. विधानसभा चुनाव को अब जब पांच से छह माह का समय शेष रह गया है तो जनता की मंशा के अनुरूप कार्य होने शुरु हो गए हैं। ऐसे कार्य जो सीधे जनता के हित से जुड़े हैं उन्हे प्राथमिकता दी जा रही है। हाल ही में जिले में 8 नई सड़कें स्वीकृत हुई हंै। इन सड़कों का निर्माण कार्य लोक निर्माण विभाग कराएगा। सड़क निर्माण की स्वीकृति मिलने के साथ ही लोक निर्माण विभाग टेण्डर प्रक्रिया की तैयारी में जुट गया है। टेण्डर होने के साथ ही सड़क निर्माण का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। यह सड़कें ग्रामीण अंचलों को मुख्य मार्ग से जोड़ेंगी। जिनके बन जाने से ग्रामीण अंचल सीधे मुख्य मार्ग से जुड़ सकेंगे और लोगों को आवागमन में काफी सहूलियत होगी।
काफी समय से उठ रही थी मांग
जानकारों की माने तो ग्रामीण अंचलों को मुख्य मार्ग से जोडऩे वाली इन सड़कों की विशेष आवश्यकता थी। जिसे गंभीरता से लेते हुए निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई है। लोक निर्माण विभाग इन सड़कों के निर्माण के लिए आवश्यक तैयारी में जुट गया है। शीघ्र ही सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। जिससे कि लोगों को आवागमन में सहूलियत हो सके।
वित्तीय वर्ष में 8 सड़कें स्वीकृत
वित्तीय वर्ष 2023-24 में लोक निर्माण विभाग को 8 नई सड़कों के निर्माण की स्वीकृति मिली है। कुल 225 किमी की इन सड़कों के लिए लगभग 2586 लाख रुपए की स्वीकृति मिली है। इनमें से ज्यादातर सड़कें ग्रामीण अंचल को मुख्य मार्ग से जोडऩे वाली है। स्वीकृत 8 पक्की सड़कों में से भमरहा रसपुर (भमरहा रसपुर से आखेटपुर, टिकुरी टोला) पहुंच मार्ग की सबसे ज्यादा लंबाई है। यह सड़क लगभग 5.50 किमी है। इसके निर्माण के लिए 609.47 लाख की स्वीकृति मिली है।
इन सड़कों का होना है निर्माण
सड़क का नाम लंबाई (किमी) लागत (लाख)
बनासी पहुंच मार्ग 1.70 किमी. 323.50
पोंड़ी से रेउसा मार्ग 2.60 किमी. 264.72
तेंदुआ से संकदी मार्ग 3.50 किमी. 304.78
सपटा से जमुनी हिनौता 3.40 किमी. 317.08
सकरिया से गोड़ारू मार्ग 3.80 किमी. 341.43
राजेन्द्रा से धमनी कला 2.10 किमी. 200.98
अतरिया - अमलई छोटी 2.41 किमी. 224.85
रसपुर से आखेटपुर 5.50 किमी. 609.47
कुल 25.01 किमी. 2586.81

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.