scriptरोजगारोन्मुखी शिक्षा पर जोर, कॉलेजों में होगी फैशन डिजाइन और टूरिज्म की पढ़ाई, दो कॉलेजों का चयन | Emphasis on employment oriented education, fashion design and tourism | Patrika News
शाहडोल

रोजगारोन्मुखी शिक्षा पर जोर, कॉलेजों में होगी फैशन डिजाइन और टूरिज्म की पढ़ाई, दो कॉलेजों का चयन

महाविद्यालयों में प्रारंभ होंगे सर्टिफिकेट एवं डिप्लोमा कोर्सशासकीय कन्या महाविद्यालय में 5 और डिग्री कॉलेज बुढ़ार में प्रारंभ होंगे 9 कोर्स

शाहडोलOct 20, 2021 / 12:05 pm

Ramashankar mishra

रोजगारोन्मुखी शिक्षा पर जोर, कॉलेजों में होगी फैशन डिजाइन और टूरिज्म की पढ़ाई, दो कॉलेजों का चयन

रोजगारोन्मुखी शिक्षा पर जोर, कॉलेजों में होगी फैशन डिजाइन और टूरिज्म की पढ़ाई, दो कॉलेजों का चयन

शहडोल. युवाओं को रोजगारोन्मुखी शिक्षा प्रदान कर आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से अब कॉलेजो में भी छह माह और एक वर्ष के सर्र्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्स प्रारंभ किए जा रहे हैं। जिसके लिए जिले के 8 महाविद्यालयों में से दो महाविद्यालयों का चयन सर्टिफिकेल व डिप्लोमा कोर्स प्रारंभ करने की अनुमति प्रदान की गई है। युवाओं को रोजगार से जोडऩे के लिए अब कॉलेजो में फैशन डिजाइन, टूरिज्म, चाइल्ड गाइडेंस एंड काउंसलिंग सहित अन्य शार्ट टाइम्स कोर्स प्रारंभ किए जाएंगे। जिसके लिए महाविद्यालय प्रबंधन तैयारी में जुट गया है। इन पाठ्यक्रमों को प्रारंभ करने के पहले संबंधित अवधेश प्रताप ङ्क्षसह विश्वविद्यालय रीवा से अनुमति के लिए प्रबंधन द्वारा पत्राचार व अन्य प्रक्रियाएं प्रारंभ कर दी गई है। स्वीकृति मिलने के साथ ही जिले के दोनो कॉलेजों से छात्र शार्ट टाइम कोर्स कर सकेंगे।
रोजगार से जोडऩे पहल
स्ववित्तीय योजना अंतर्गत आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश इन्टीकेटर-16.5 अनुसार सर्टिफिकेट एवं डिप्लोमा कोर्स कॉलेजो में प्रारंभ किए जा रहे है। जिसका मुख्य उद्देश्य युवाओं को रोजगारोन्मुखी शैक्षणिक गतिविधियों से जोड़कर युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना है। इसी उद्देश्य से ऐसे कोर्स प्रारंभ किए जा रहे हैं जिन्हे कम समय में पूरा कर युवा रोजगार से जुड़ सकें।
दो महाविद्यालयों में प्रारंभ होंगे कोर्स
उल्लेखनीय है कि जिले में शासकीय इंदिरा गांधी गृह विज्ञान अग्रणी महाविद्यालय सहित कुल 8 महाविद्यालय संचालित है। जिनमें से दो शासकीय महाविद्यालयों में छह माह और एक वर्ष के सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्स प्रारंभ करने की स्वीकृति प्रदान की गई है। जिसमें शासकीय इंदिरा गांधी गृह विज्ञान अग्रणी महाविद्यालय और शासकीय नेहरू डिग्री कॉलेज बुढ़ार शामिल है। उक्त दोनो महाविद्यालयों में जल्द ही पाठ्यक्रम प्रारंभ होंगे।
इन पाठ्यक्रमों को प्रारंभ करने की तैयारी
शासकीय इंदिरा गांधी गृह विज्ञान अग्रणी महाविद्यालय में एनवायरनमेंट सस्टेनबिलिटी, कम्यूनिकेटिव इंग्लिश, चाइल्ड गाइडेंस एंड काउन्सलिंग, जीएसटी – गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स और एमएस ऑफिस एंड इंटरनेट कोर्स प्रारंभ किए जाने है। वहीं शासकीय नेहरू डिग्री कॉलेज में सर्टिफिकेट इन इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, सर्टिफिकेट इन आर्गेनिक फार्मिंग, सर्टिफिकेट इन फूड एंड नुट्रिशन, सर्टिफिकेट इन फ्रंट ऑफिस ऑपरेशन, सर्टिफिकेट प्रोग्राम इन जीएसटी, सर्टिफिकेट इन टूरिज्म स्टडीज, सर्टिफिकेट प्रोग्राम इन टीचिंग ऑफ प्राइमरी स्कूल मैथमेटिक्स व सर्टिफिकेट इन फैशन डिजाइन शामिल है।

Home / Shahdol / रोजगारोन्मुखी शिक्षा पर जोर, कॉलेजों में होगी फैशन डिजाइन और टूरिज्म की पढ़ाई, दो कॉलेजों का चयन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो