scriptपिता पुत्र ने मिलकर दो चौकीदारों को उतारा था मौत के घाट | Father son put two guards together to death | Patrika News
शाहडोल

पिता पुत्र ने मिलकर दो चौकीदारों को उतारा था मौत के घाट

भूमि विवाद को बताया कारण, पुलिस गिरफ्त में आरोपी

शाहडोलNov 18, 2019 / 12:39 pm

Ramashankar mishra

पिता पुत्र ने मिलकर दो चौकीदारों को उतारा था मौत के घाट

पिता पुत्र ने मिलकर दो चौकीदारों को उतारा था मौत के घाट

शहडोल. मिश्रा स्टोन क्रेशर पंचवटी मोहल्ला बुढ़ार में हुई दोहरी हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त तलवार जब्त कर लिया है। जानकारी के अनुसार बुढ़ार थानान्तर्गत 20 अक्टूबर को पुलिस को सूचना मिली कि मिश्रा स्टोन क्रेशर पंचवटी मोहल्ला बुढ़ार में चौकीदार मटरू बरगाही व चौकीदार सम्हारू सोनी की हत्या कर दी गई है। सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर जांच में जुट गई। विवेचना में दौरान पुलिस को मृतक मटरू बरगाही के बेटे कमल बरगाही 54 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती बुढ़ार पर शंका हुई। जिस पर पुलिस ने कमल को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछतांछ की। जिस पर कमल ने जमीन संबंधी विवाद के चलते अपने बेटे बीरेन्द्र उर्फ लाला बरगाही के साथ मिलकर 19 अक्टूबर की रात मिश्रा स्टोन क्रेशर में लोहे की गैंती मारकर अपने पिता मटरू बरगाही तथा तलवार से सम्हारू सोनी की हत्या किए जाने की बात स्वीकार कर ली है। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त तलवार जब्त कर लिया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी बुढ़ार महेन्द्र सिंह चौहान, थाना प्रभारी धनपुरी सुदीप सोनी, उनि बिजेन्द्र मार्को, आनंद कुमार झारिया, वैष्णवी पाण्डेय, बसंतलाल गौलिया, विजय सिंह, पाटले, हरि किशोर, भारत सिंह, दिव्य प्रकाश, शिव प्रसाद सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, आत्माराम सिंह, नवीन सिंह, बालेन्द्र सिंह, भूपेन्द्र सिंह का सराहनीय योगदान रहा।

Home / Shahdol / पिता पुत्र ने मिलकर दो चौकीदारों को उतारा था मौत के घाट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो