scriptओसीएम में डकैती की थी प्लानिंग, हथियारों के साथ पांच बदमाश गिरफ्तार | Five miscreants arrested with weapons | Patrika News
शाहडोल

ओसीएम में डकैती की थी प्लानिंग, हथियारों के साथ पांच बदमाश गिरफ्तार

पुलिस को मिली कामयाबी

शाहडोलJun 18, 2021 / 08:59 pm

amaresh singh

Five miscreants arrested with weapons

ओसीएम में डकैती की थी प्लानिंग, हथियारों के साथ पांच बदमाश गिरफ्तार

शहडोल. धनपुरी पुलिस ने डकैती की योजना बनाते हुए पांच आरोपियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। एसपी अवधेश गोस्वामी ने बताया कि 5 बदमाशों को हिरासत में लेकर एक पिस्टल 315 बोर कटटा कारतूस और तलवार व रॉड के साथ पकड़ा है। एसपी की स्पेशल टीम को सूचना मिली थी कि थाना धनपुरी क्षेत्रान्तर्गत पुराने बदमाश एकत्र होकर ओसीएम स्टोर में डकैती की योजना को अंजाम देने वाले जिनके पास पिस्टल कटटा तलवार और अन्य सामग्री हो सकती थी। विशेष टीम और थाना धनपुरी पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए स्थान पर घेराबन्दी करते पांच संदिग्ध लोगों को हथियार सहित हिरासत में लिया है। आरोपियों में मोहम्मद मोईन उर्फ मिन्टू निवासी बिलियंस नंबर 1 धनपुरी, मोहम्मद शफीक निवासी बसंतपुर दफाई, मोहम्मद सलमान निवासी नवीन नगर अमलाई थाना चचाई, सहवान खान निवासी बंसतपुर दफाई, सतेन्द्र तिवारी निवासी धनपुरी को हथियारों के साथ पकड़ा है।


जमानत में छूट फैला रहा था दहशत


आरोपी मिन्टू उर्फ मोईन खान का पूर्व आपराधिक रेकार्ड रहा है। दिसम्बर 2020 में थाना बुढ़ार के प्रकरण में एक पिस्टल और दो कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया था जो वर्तमान में जमानत पर रिहा होकर अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहा है।


हथियार सुधारने के साथ प्लानिंग में मास्टर माइंड
आरोपी सलमान पिता मोहम्मद शाहीद हथियारों को सुधारने का काम करता है जो अपनी इस महारत से क्षेत्र के अपराधिक प्रवृत्ति के बदमाशों के साथ रहता था। गिरफ्तार किये गये आरोपियों के विरूद्ध थाना धनपुरी जिला शहडोल में डकैती की योजना का प्रकरण तैयार किया गया आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। कार्यवाही में विशेष टीम के निरीक्षक लवकेश उपाध्याय, एएसआई अमित दीक्षित, रजनीश तिवारी, निरीक्षक थाना धनपुरी रत्नाबर शुक्ला, राकेश पांडेय, राजा भैया बागरी, अभिषेक दीक्षित, अजीत सिंह, आकाश सिंह, हीरासिंह, अशोक सिंह, जाहिद खान, संदीप सिंह एवं अजय बॉथम की भूमिका रही।

Home / Shahdol / ओसीएम में डकैती की थी प्लानिंग, हथियारों के साथ पांच बदमाश गिरफ्तार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो