scriptवैदिक मंत्रों से गूंजी काले हीरे की नगरी, बाबा विश्वनाथ धाम काशी की हुई याद ताजा | Gangaji black diamond city from Vedic mantras, reminiscent of Baba Vis | Patrika News
शाहडोल

वैदिक मंत्रों से गूंजी काले हीरे की नगरी, बाबा विश्वनाथ धाम काशी की हुई याद ताजा

सवा लाख शिवलिंग निर्माण एवं संत समागम महायज्ञ का हुआ समापन

शाहडोलJan 15, 2019 / 07:35 pm

raghuvansh prasad mishra

Gangaji black diamond city from Vedic mantras, reminiscent of Baba Vishwanatha Dham Kashi

वैदिक मंत्रों से गूंजी काले हीरे की नगरी, बाबा विश्वनाथ धाम काशी की हुई याद ताजा

धनपुरी , सुभाष स्टेडियम धनपुरी नंबर 3 में 7 जनवरी से 13 जनवरी तक आयोजित हुए सवा लाख शिवलिंग निर्माण एवं संत समागम महायज्ञ का सोमवार को समापन हवन एवं विशाल भंडारे के साथ हुआ। हवन कार्यक्रम में जयपुर विधानसभा क्षेत्र की विधायक मनीषा सिंह, वरिष्ठ नागरिक नरेंद्र तिवारी , भाजपा नेता सुरेश चतुर्वेदी, रामायण दिवेदी ,बाबूलाल त्रिपाठी, यादवेंद्र सिंह ,सिद्ध गोपाल उरमलिया ,अरविंद सिंह, अनिल यादव ,बद्री त्रिपाठी एवं आयोजन समिति के अध्यक्ष बालकरण विश्वकर्मा प्रमुख रूप से शामिल रहे । वैदिक मंत्रोच्चार के साथ यज्ञ आचार्य पंडित शशिकांत द्विवेदी जी ने हवन का शुभारंभ करवाया। जिसमें क्षेत्र के हजारों श्रद्धालु शामिल हुए । हवन के बाद भगवान शंकर की मनमोहक आरती गाई गई एवं विशाल भंडारे का आयोजन हुआ । भगवान शंकर के विशाल भंडारे में हजारों की संख्या में भक्त जनों ने प्रसाद ग्रहण किया।
एतिहासिक बना महायज्ञ आयोजन
सवा लाख शिवलिंग निर्माण एवं संत समागम महायज्ञ आयोजन कोयलांचल क्षेत्र के लिए एतिहासिक रहा। क्षेत्र के लोगो द्वारा प्रात: काल में हजारों श्रद्धालुओं की उपस्थिति में भगवान शंकर के पार्थिव शिवलिंग का निर्माण और विद्वान आचार्यों के द्वारा लगातार वैदिक मंत्रों एवं ओम नम: शिवाय के उच्चारण से प्रतिदिन भगवान शंकर का रुद्राभिषेक कराया जाता रहा। यज्ञ आचार्य शशिकांत द्विवेदी जी ने सुभाष स्टेडियम में शिव भक्ति का ऐसा माहौल बनाया कि लगा सुभाष स्टेडियम बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी बन गया । शाम के समय देश के जाने.माने साधु.संतों एवं प्रवचन कर्ता के प्रवचन का लाभ क्षेत्र की जनता को प्राप्त होता रहा । आयोजन के दौरान भगवान शंकर की महा आरती उपस्थित सभी श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर करती रही।
प्रतिदिन आयोजित होता रहा विशाल भंडारा
सवा लाख शिवलिंग निर्माण एवं संत समागम महायज्ञ आयोजन में प्रथम दिन से ही आयोजन समिति के द्वारा भंडारे का आयोजन किया जाता रहा ।जिसमें प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु भगवान शंकर के विशाल भंडारे का प्रसाद ग्रहण करते रहे ।
इनका रहा विशेष योगदान
सवा लाख शिवलिंग निर्माण एवं संत समागम महायज्ञ आयोजन को सफल बनाने में विनोद तिवारी ,ओमकार मिश्रा ,अनिल यादव ,अरविंद सिंह ,विक्रम सिंह, मनोज श्रीवास्तव, शशि भूषण सिंह ,अशोक चतुर्वेदी, गणेश सिंह, गंगा चतुर्वेदी, दिलीप सिंह परिहार, ओंकार सिंह ,नरेंद्र चतुर्वेदी ,नर्मदा पटेल, शशी विश्वकर्मा ,शारदा शरण यादव, अशोक पंडित, प्रकाश तिवारी, वेद प्रकाश तिवारी, राजू बारी आदि का योगदान रहा आयोजन समिति के अध्यक्ष बालकरण विश्वकर्मा एवं यज्ञ आचार्य पंडित शशिकांत द्विवेदी ने आयोजन को सफल बनाने में सहयोग के लिए सभी नगर वासियों का आभार व्यक्त किया।

Home / Shahdol / वैदिक मंत्रों से गूंजी काले हीरे की नगरी, बाबा विश्वनाथ धाम काशी की हुई याद ताजा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो