scriptचिन्हित किए जाएंगे समूह : सौंपी जाएगी जिम्मेदारी… | Group to be tagged will be assigned: Responsibility will be handed ove | Patrika News
शाहडोल

चिन्हित किए जाएंगे समूह : सौंपी जाएगी जिम्मेदारी…

अब समूहों को दिया जाएगा यूनिफॉर्म बनाने का काम

शाहडोलFeb 09, 2018 / 12:18 pm

shivmangal singh

शहडोल. शासकीय शालाओं के यूनिफार्म सिलने का कार्य अब समूहों को दिया जायेगा। मध्य प्रदेश शासन शिक्षा विभाग द्वारा यह निर्णय मुख्यमंत्री द्वारा १७ दिसम्बर को की गई घोषणा पर अमल करते हुये लिया गया है। जिसमें कक्षा 01 से 8 तक के छात्रों का गणवेश समूहों सिलने व विद्यालयों में वितरित करने की जिम्मेदारी जिले के समूहों को सौंपी जायेगी। जिससे जिले के समूहों को रोजगार के अवसर मिलेंगे व उनकी आर्थिक स्थिति भी सुदृढ़ होगी। इसके लिये जिले में राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के क्रियाशील एवं कुशल स्व सहायता समूहों / संगठनों का चयन एवं उनकी गणवेश तैयार करने की क्षमता का निर्धारण जिला कलेक्टर द्वारा किया जाएगा।
इसके लिये राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा चिन्हित स्व सहायता समूहो / संगठनों को ग्राम वार / शाला वार गणवेश तैयार करने के लिये लक्ष्य निर्धारित किया जाएगा। इस प्रकार विकासखण्ड वार कुल प्रदाय किए जाने वाली गणवेशों की संख्या का आंकलन किया जाएगा। इन समूहों की पूरी जानकारी राज्य ग्रामीण अजीविका मिशन के द्वारा जिला शिक्षा केन्द्र को दी जायेगी।
समूह ही वितरित करेगा गणवेश
जिस शाला में विद्यार्थियों को गणवेश स्व सहायता समूह द्वारा दिया जाएगा उस शाला में नामांकित समस्त छात्र / छात्राओं को उसी स्व सहायता समूह द्वारा गणवेश प्रदाय किये जाएंगे। मध्य प्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा पूरी जानकारी राज्य शिक्षा केन्द्र तथा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन को १५ फरवरी तक हर हाल में भेजे जाने के निर्देश दिये गए हैं। साथ ही सत्र 2018-19 में गणवेश वितरण का कार्य समय सीमा में पूर्ण करने के लिये स्कूल शिक्षा विभाग एवं एसआरएलएम के जिला स्तरीय अधिकारियों को बैठक कर आगामी कार्यवाही पूर्ण करने के निर्देश भी दिये गये हैं।
…………………………………

मनरेगा में शहडोल बी श्रेणी में
शहडोल. मध्य प्रदेश राज्य रोजगार गारंटी परिषद द्वारा मनरेगा अंतर्गत महत्वपूर्ण गतिविधियों के आधार पर एमआईएस रिपोर्ट के अनुसार जिलो की माह दिसम्बर 2017 की रैकिंग जारी की गई है। जिसमें शहडोल जिले को बी श्रेणी में रखा गया है। जारी रैकिंग में प्रदेश के तीन जिलो को बी श्रेणी में व 27 जिले सी श्रेणी में तथा शेष डी श्रेणी में रखे गये हैं।

Home / Shahdol / चिन्हित किए जाएंगे समूह : सौंपी जाएगी जिम्मेदारी…

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो