scriptछह बच्चों की मौत के बाद अब फर्जी कायाकल्प, अफसरों के जाते ही बदल गई व्यवस्थाएं | Hospital arrangements changed in ten hours | Patrika News
शाहडोल

छह बच्चों की मौत के बाद अब फर्जी कायाकल्प, अफसरों के जाते ही बदल गई व्यवस्थाएं

छह बच्चों की मौत के बाद अब फर्जी कायाकल्प, अफसरों के जाते ही बदल गई व्यवस्थाएं

शाहडोलFeb 02, 2020 / 01:15 pm

ajay gupta

Hospital arrangements changed in ten hours

छह बच्चों की मौत के बाद अब फर्जी कायाकल्प, अफसरों के जाते ही बदल गई व्यवस्थाएं

शहडोल। जिला अस्पताल में अफसरों को दिखाने के लिए फर्जी कायाकल्प किया गया था। अफसरों के जाते ही जिला अस्पताल व्यवस्थाएं दस घंटे में ही बदल गई। अफसरों के जिला अस्पताल के निरीक्षण के दौरान वार्डो के बाहर जगह-जगह नए डस्टबिन रखें गए थे लेकिन निरीक्षण के दूसरे दिन डस्टबिन गायब नजर आए। निरीक्षण के दौरान वाहनों की पार्किंग व्यवस्था व्यवस्थित थी जो दूसरे दिन फिर से बेतरतीब नजर आई। परिसर में हर जगह बाइक और चार पहिया वाहन खड़े नजर आए।
गंदे नजर आए फर्श
पहले दिन जहां फर्श की फिनाइल डालकर साफ-सफाई की गई थी। निरीक्षण के दूसरे दिन फर्श गंदे नजर आ रहे थे। कई जगह फर्श के कोनों में गंदगी पड़ी हुई थी। शौचालय भी साफ-सफाई नहीं होने से गंदे नजर आ रहे थे। अफसरों के निरीक्षण के दौरान हर वार्ड में बेडों पर नए चादर रखे गए थे जो कुछ जगहों से गायब नजर आए। कुल मिलाकर जिला अस्पताल फिर से पुराने ढर्रे पर नजर आया। हर व्यवस्था दूसरे दिन बदली नजर आई। इससे यह साफ हो जा रहा है कि केवल एक दिन के लिए जिला अस्पताल की व्यवस्था बदली गई थी।


Home / Shahdol / छह बच्चों की मौत के बाद अब फर्जी कायाकल्प, अफसरों के जाते ही बदल गई व्यवस्थाएं

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो