scriptmp election 2018 : मुझे घर-घर की समस्या पता है, अगर जीती तो लोगों का दु:ख-दर्द दूर करूंगी : शालू मौसी | I know problem of house-to-house | Patrika News
शाहडोल

mp election 2018 : मुझे घर-घर की समस्या पता है, अगर जीती तो लोगों का दु:ख-दर्द दूर करूंगी : शालू मौसी

पत्रिका के चुनाव अदालत में लडऩे के मकसद को बताया

शाहडोलNov 25, 2018 / 02:47 pm

shubham singh

I know problem of house-to-house

I know problem of house-to-house

 

शहडोल। जयसिंहनगर
विधानसभा क्षेत्र की निर्दलीय
प्रत्याशी सुन्दर सिंह उर्फ शालू मौसी
ने शुक्रवार को पत्रिका के चुनाव
अदालत में चुनाव लडऩे के अपने
मकसद को बताया और वर्तमान
राजनीति पर प्रहार कर पूरी
ईमानदारी से जनता की सेवा करने
का संकल्प लिया। उन्होने स्पष्ट
किया कि मेरे आगेऔर पीछे जो
कुछ है वह सब जनता है और
पहरेदार बनकर जनता की सेवा
करने के लिए चुनाव मैदान में हैं।
जनता हर दु:ख-दर्द दूर करने का
प्रयास करेंगे।
आप किन मुद्दों को लेकर
चुनाव मैदान में हैं? जनता
आपको क्यों वोट दे। इस बारे में
आपके क्या विचार हैं?

मेरा मुद्दा जनता की सेवा
करना है और मैं मुखिया
बनकर नहीं बल्कि पहरेदार बन कर
जनता की सेवा व सुरक्षा करना
चाहती हूं। यदि क्षेत्र की जनता ने
मुझे मौका दिया तो मैं क्षेत्र में
बेरोजगारी को दूर करने में कोई
कसर नहीं छोडूंगी और बच्चों को
अच्छी शिक्षा के लिए हमेशा तत्पर
रहूंगी।
्र
बेरोजगारी दूर करने के
लिए आपकी क्या योजना
है और आप मजदूरों का पलायन
कैसे रोंकेगी?

कांग्रेस या भाजपा के
शासनकाल में सिर्फ चुनाव
के समय बेरोजगारी को दूर करने
का आश्वासन दिया जाता है और
चुनाव जीतने के बाद यह मुद्दा
भुला दिया जाता है, लेकिन मैं इस
मुद्दे पर अडिग रहूंगी और क्षेत्र में
बड़े व लघु उद्योग खुलवाए जाएंगे।
ताकि क्षेत्र के लोगों को ज्यादा से
ज्यादा रोजगार मिले।
्र
पहले भी सोहागपुर क्षेत्र से
शबनम मौसी विधायक रह
चुकी है, मगर दोबारा जनता ने
उन्हे नकार दिया था?

देखिए, शबनम मौसी ने
अपने विधायकी कार्यकाल
में क्षेत्र के लिए कुछ नहीं किया था,
यही वजह थी कि दोबारा चुनाव में
जनता ने उन्हे नकार दिया था,
मगर मुझे अपने लिए नहीं जनता
की सेवा के लिए काम करना है
और भविष्य में जनता के विश्वास
को कभी भी टूटने नहीं दूंगी। सभी
मेरे लिए बराबर होंगे।
्र
क्षेत्र में पेयजल की
विकराल समस्या है,
इसके लिए आपके पास क्या
समस्या हैं?

इस क्षेत्र में पानी बहुत है,
मगर उसका प्रबंधन सही
नहीं है और इसी वजह से पेयजल
की समस्या बनी हुई है।
जनप्रतिनिधि भी इस समस्या का
स्थाई समाधान जानबूझ कर नहीं
करते, लेकिन मैं इसका स्थाई रूप
से समाधान करूंगी। जिससे शहर
के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र की
जनता को सहज ही पानी मिलेगा।

Home / Shahdol / mp election 2018 : मुझे घर-घर की समस्या पता है, अगर जीती तो लोगों का दु:ख-दर्द दूर करूंगी : शालू मौसी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो