scriptसोन नदी के बकही और खमरौध घाट से हो रहा रेत का अवैध उत्खनन, खनिज विभाग व पुलिस बनी मूकदर्शक | Illegal excavation of the sand from the bank of Son river and the sand | Patrika News
शाहडोल

सोन नदी के बकही और खमरौध घाट से हो रहा रेत का अवैध उत्खनन, खनिज विभाग व पुलिस बनी मूकदर्शक

निर्माण कार्यो में खप रहा

शाहडोलSep 12, 2018 / 08:41 pm

raghuvansh prasad mishra

 Illegal excavation of the sand from the bank of Son river and the sand from the Khammodh Ghat, the mineral department and the police made mute spectator

सोन नदी के बकही और खमरौध घाट से हो रहा रेत का अवैध उत्खनन, खनिज विभाग व पुलिस बनी मूकदर्शक

सोन नदी के बकही और खमरौध घाट से हो रहा रेत का अवैध उत्खनन, खनिज विभाग व पुलिस बनी मूकदर्शक

शहडोल/ बरगवां . एक ओर प्रदेश सरकार दावा कर रही है कि प्रदेश में कहीं भी रेत का अवैध उत्खनन नहीं हो रहा है। जिसके लिए खनिज विभाग पूरी तरह मुस्तैद है। वहीं दूसरी ओर जिले में सोन नदी के ग्राम बकही अंतर्गत खमरौध घाट से रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है। एनजीटी द्वारा जुलाई माह से रेत के खनन पर पूर्णत: प्रतिबंध लगाने के बाद भी सोन नदी के उत्खनन बंद नहीं हो रहा है। बताया जाता है कि बटुरा व बकही में आधा दर्जन रेत माफिया द्वारा प्रतिदिन रेत का अवैध उत्खनन कराया जा रहा है। जिसमे प्रतिदिन 10 से 20 टैक्टर टालियों से रेत का परिवहन किया जा रहा है।
चोरी की रेत का उपयोग पंचायत के कार्यों में
रेत का अवैध उत्खनन कर आसपास के ग्राम पंचायतों में चल रहे सीसी सड़क निर्माण कार्यों में प्रयोग किया जा रहा है। भले ही बकही में रेत का स्टाक रेत ठेकेदार द्वारा कराया गया है ।लेकिन वहां की कीमतों से चोरी की रेत सस्ते दामों में मिल जाती है जिसके कारण पंचायत प्रतिनिधि भी चोरी की रेत से कार्य करा रहे हैं । लेकिन इस ओर कोई भी अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। ग्राम पंचायत बकही सहित ग्राम पंचायत देवरी व देवहरा में पंचायत में सीसी रोड़ बन रही है। जहां पर चोरी की रेत खप रहीं है।
ठेके के निर्माण में भी हो रहा उपयोग
ग्राम पंचायत बकहो अंतर्गत आंगनबाडी केन्द्र के समीप लगभग एक करोड़ की लागत से छात्रावास समेत अन्य ठेके के निर्माण कराए जा रहे है। जहां पर अबैध रूप से उत्खनित रेत का उपयोग किया जा रहा है। जिसका ग्रामीणों द्वारा विरोध की गया है। लेकिन जवाबदार विभाग अंजान बना हुआ है। निर्माण कार्य में चोरी की रेत का प्रयोग करने के बाद भी सही अनुपात में रेत व सीमेंट का मिश्रण नहीं किया जा रहा है ।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो