scriptअवैध खनन और परिवहन में शामिल थे खनन कंपनी आरएसआई के वाहन | illegal sand mining without tender | Patrika News
शाहडोल

अवैध खनन और परिवहन में शामिल थे खनन कंपनी आरएसआई के वाहन

फरार आरोपी की नहीं हो सकी गिरफ्तार, अलग-अलग ठिकानों पर दबिश

शाहडोलSep 20, 2021 / 12:15 pm

amaresh singh

crime_scene.jpg

– मामला पहुंचा पुलिस के पास

शहडोल. जिले के ब्यौहारी पोड़ी खदान में अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन और पुलिस की बड़ी कार्रवाई के बाद जांच में वाहन मालिकों के नाम सामने आए हैं। इसमें पड़ोसी जिले की खनन कंपनी आरएसआई का भी नाम सामने आया है। खनन कंपनी आरएसआई भी पोड़ी खदान से रेत के अवैध खनन में शामिल रही है। कार्रवाई में जब्त 38 भारी वाहनों में दो वाहन कंपनी के हैं, जो आरएसआई इंदौर के नाम से दर्ज हैं। खनन कंपनी वंशिका गु्रप के साथ आरएसआई स्टोन कंपनी के वाहनों से भी अवैध खनन और परिवहन कराया जा रहा था। जब्त 38 वाहनों में तीन वाहन उत्तरप्रदेश परिवहन विभाग में दर्ज हैं। जबकि अधिकांश हाइवा मालिक सतना, सीधी, रीवा और शहडोल के हैं। अब इन 38 वाहनों को राजसात करने की तैयारी है। पुलिस ने कलेक्टर को इसके लिए पत्राचार भी कर दिया है। पोड़ी खदान में अवैध तरीके से खनन कराने के मामले में वंशिका गु्रप के मैनेजर अजीत जादौन, अमन खान और उमरिया आरएसआई मैनेजर भूपेन्द्र सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इसमें जीएम अजीत जादौन की गिरफ्तारी हो चुकी है। जबकि अन्य आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं। एएसपी उमरिया रेखा सिंह का कहना है कि मामले में अभी जांच चल रही है। गौरतलब है कि ब्यौहारी के पोड़ी में प्रशासन व पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 35 हाइवा, पोकलेन और पनडुब्बी जब्त की थी।

Home / Shahdol / अवैध खनन और परिवहन में शामिल थे खनन कंपनी आरएसआई के वाहन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो