scriptमहिला खनिज अधिकारी से अभद्रता, वाहन के सामने खड़ी की बाइक, कहा- कर लूंगा आत्मदाह | Indecency with female mineral officer, bike parked in front of vehicle | Patrika News
शाहडोल

महिला खनिज अधिकारी से अभद्रता, वाहन के सामने खड़ी की बाइक, कहा- कर लूंगा आत्मदाह

महिला खनिज अधिकारी से अभद्रता, वाहन के सामने खड़ी की बाइक, कहा- कर लूंगा आत्मदाह

शाहडोलFeb 19, 2020 / 09:51 pm

ajay gupta

electric bike

electric bike

शहडोल। अवैध खनन की सूचना पर कार्रवाई के लिए पहुंचीं महिला खनिज अधिकारी के साथ अभद्रता कर सरकारी कार्यों में बाधा डालने का मामला सामने आया है। घटना अमलाई के बटुरा रोड की है। मामले की शिकायत खनिज अधिकारी फरहत जहां ने अमलाई पुलिस से की है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। खनिज अधिकारी फरहत जहां के अनुसार, खमरौध में एसआर कंपनी के द्वारा लीज से हटकर खनन की शिकायत मिली थी। खनिज विभाग की टीम ने बटुरा रोड में कार्रवाई शुरू की। इस दौरान टीम ने तीन वाहनों को रेत का अवैध परिवहन करते हुए पकड़ा था। अंधेेरे का फायदा उठाते हुए एक वाहन चालक भाग निकला था। जबकि दो वाहनों को जब्त करते हुए कार्रवाई की जा रही थी। इसी दौरान अवैध खनन कराने वाला वाहन मालिक अमित कुमार जयसवाल निवासी देवगई भी मौके पर पहुंच गया। यहां पर आरोपी ने महिला खनिज अधिकारी फरहत जहां से अभद्रता करते हुए शासकीय कार्यों में बाधा डाला। इस दौरान आरोपी अमित ने खनिज विभाग के वाहन के सामने बाइक खड़ी कर दी और आत्मदाह की धमकी देने लगा। मामले की सूचना अधिकारियों ने पुलिस को दी। बाद में वाहनों को जब्त किया गया। बताया गया कि दोनों वाहन अवैध तरीके से परिवहन कर रहे थे। सुबह की टीपी लेकर दिनभर कई बार रेत का परिवहन कर चुके थे।
वाहन के सामने बाइक खड़ी करके कार्रवाई में बाधा डाला। आरोपी बार-बार आत्मदाह करने की धमकी दे रहा था।
फरहत जहां, खनिज अधिकारी शहडोल

Home / Shahdol / महिला खनिज अधिकारी से अभद्रता, वाहन के सामने खड़ी की बाइक, कहा- कर लूंगा आत्मदाह

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो