scriptफर्जी डिग्री से पूरी की नौकरी, रिटायरमेंट के बाद मामला दर्ज | Job completed with fake degree | Patrika News
शाहडोल

फर्जी डिग्री से पूरी की नौकरी, रिटायरमेंट के बाद मामला दर्ज

अमलाई पुलिस ने दर्ज किया धोखाधड़ी का मामला

शाहडोलOct 05, 2019 / 09:14 pm

amaresh singh

Job completed with fake degree

फर्जी डिगरी से पूरी की नौकरी, रिटायरमेंट के बाद मामला दर्ज

शहडोल। एसईसीएल सोहागपुर अंतर्गत एक कॉलरी कर्मचारी ने फर्जी डिग्री के आधार पर पूरी नौकरी कर ली। शिकायत के बाद जांच चली और रिटायरमेंट होने तक पूरी हुई। रिटायर होने के बाद पता चला कि फर्जी डिग्री के आधार पर नौकरी की है। जांच के बाद अमलाई पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।


जांच में दस्तावेज में हेरफेर पाए गए
केशव प्रसाद राय निवासी वार्ड क्रमांक १ धनपुरी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि विजय कुमार गौतम निवासी रिजनल कॉलोनी ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नौकरी की है। पुलिस ने जांच की तो सामने आया कि कॉलरी कर्मचारी विजय कुमार गौतम ने दस्तावेजों में हेरफेर करते हुए कॉलरी में नौकरी पाई थी। इतना ही नहीं, इसी दस्तावेज के आधार पर पूरी नौकरी भी कर ली। हाल ही में आरोपी विजय गौतम का रिटायरमेंट भी हुआ है। टीआई कलीराम परते का कहना है कि शिकायत के बाद जांच की गई। जांच में दस्तावेज हेरफेर पाए गए। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी विजय के खिलाफ कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कराया है।

Home / Shahdol / फर्जी डिग्री से पूरी की नौकरी, रिटायरमेंट के बाद मामला दर्ज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो