scriptभोपाल से रायपुर के मध्य कोविड-19 स्पेशल पार्सल ट्रेन की सुविधा | Kovid-19 special parcel train facility between Bhopal to Raipur | Patrika News
शाहडोल

भोपाल से रायपुर के मध्य कोविड-19 स्पेशल पार्सल ट्रेन की सुविधा

किसान व व्यापारी कर सकेंगे आवश्यक वस्तुओं का परिवहन

शाहडोलApr 18, 2020 / 09:06 pm

brijesh sirmour

भोपाल से रायपुर के मध्य कोविड-19 स्पेशल पार्सल ट्रेन की सुविधा

भोपाल से रायपुर के मध्य कोविड-19 स्पेशल पार्सल ट्रेन की सुविधा

शहडोल. रेलवे प्रशासन द्वारा देश के विभिन्न क्षेत्रों में आवश्यक वस्तुओं जैसे खाद्य सामग्री,दवाएं, चिकित्सा आपूर्ति, चिकित्सा उपकरण और खाद्य तेल की उपलब्धता को सुनिश्चित करने हेतु स्पेशल पार्सल गाडिय़ां चलाई जा रही है। इसी संदर्भ में कोविड-19 स्पेशल रैक विशेष पार्सल ट्रेन के नाम से 00135/00136 नंबर के साथ भोपाल से रायपुर के मध्य आगामी तीन मई तक चलाई जा रही है। यह ट्रेन भोपाल से प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार व शनिवार को तथा रायपुर से प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार व रविवार को चलेगी। इस गाड़ी का ठहराव दोनों दिशाओं में विदिशा, गंज बासोदा, बीना, सागर, गणेशगंज, दमोह, कटनी मुरवाड़ा, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर और बिलासपुर स्टेशनों में दिया गया है। इस पार्सल ट्रेन में बुकिंग के लिए संबंधित स्टेशनों के पार्सल कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है। साथ ही विस्तृत जानकारी के लिए मुख्यालय में मोबाइल नंबर 9752475973, बिलासपुर मंडल में 7869964376 व रायपुर मंडल में 9752877995 में भी संपर्क किया जा सकता है।
दो पार्सल ट्रेनों के बढ़ाए गए फेरे
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा बिलासपुर-कटनी व अंबिकापुर रेलमार्ग पर दो विशेष पार्सल ट्रेनों का परिचालन अवधि में विस्तार किया गया है। अब ये गाडिय़ां आगामी तीन मई तक चलाई जाएगी। पहले इनका परिचालन 25 अप्रैल तक किया जा रहा था। दुर्ग-छपरा-दुर्ग गाडी दुर्ग से 29 अप्रैल तक प्रत्येक शनिवार, सोमवार व बुधवार को तथा छपरा से एक मई तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को चलेगी। इस गाड़ी का ठहराव दोनों दिशाओं में रायपुर, बिलासपुर, पेण्ड्रा रोड, अनूपपुर, शहडोल, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज और वाराणसी स्टेशनों में दिया गया है। यह गाड़ी अब बिलासपुर होकर चलेगी।इसी तरह दुर्ग-अम्बिकापुर-दुर्ग गाडी दुर्ग से तीन मई तक प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार व रविवार को तथा अम्बिकापुर से तीन मई तक प्रत्येक गुरुवार, शनिवार व सोमवार को चलेगी। इस गाड़ी का ठहराव दोनों दिशाओं में रायपुर, उसलापुर, पेण्ड्रा रोड, अनूपपुर, बिजुरी और बैकुंठपुर रोड स्टेशनों में दिया गया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो