scriptक्षत्रिय महासभा ने की राजा युवराज देव स्मृति वन की स्थापना | Kshatriya Mahasabha established King Yuvraj Dev Smriti Van | Patrika News
शाहडोल

क्षत्रिय महासभा ने की राजा युवराज देव स्मृति वन की स्थापना

क्षत्रिय महासभा की पहल

शाहडोलAug 18, 2019 / 01:10 pm

lavkush tiwari

Kshatriya Mahasabha established King Yuvraj Dev Smriti Van

Kshatriya Mahasabha established King Yuvraj Dev Smriti Van

शहडोल.अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा शाखा शहडोल द्वारा 950 ईसवी में स्थापित विराट शिव मंदिर बाणगंगा के संस्थापक राजा युवराज देव की स्मृति में राजा युवराज देव स्मृति वन की स्थापना की।स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिले भर से क्षत्रिय समाज की महिलाएं तथा पदाधिकारियों ने सिरकत की जहां पर क्षत्रिय महासभा के संभागाध्यक्ष गोविंद सिंह परिहार ने समाज के लोगों का हार्दिक अभिनंदन और स्वागत किया गया। कार्यक्रम के दौरान समाज और संगठन को आगे बढ़ाने की दिशा में क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारियों ने अपने-अपने विचार साझा किए। इस दौरान शहडोल संभाग के अध्यक्ष गोविंद सिंह परिहार, जिला अध्यक्ष एचएमएस बघेल, संभाग अध्यक्ष महिला नीतू सिंह, जिला अध्यक्ष महिला सविता सिंह, सत्या सिंह, सरोज सिंह, प्ररवीण कुमार, रावेन्द्रनाथ सिंह, उमा सिंह, चन्द्रिका सिंह, प्रवीण सिंह, विनीता सिंह, सालिनी सिंह, चन्द्रकिरण सिंह, ननंदिता सिंह, सिखा सिंह, मोनिका सिंह, अरचन सिंह, प्रियंका सिंह, प्रीती सिंह, अंजू चक्रधर सिंह, मधू सिंह, अंबिका सिंह, पदमा सिंह, मनीषा सिंह, विजया सिंह, सीमा सिंह, निधि सिंह, दिलीप सिंह, मनीष सिंह, सौरभ सिंह, सकुन सिंह, वंदना सिंह, प्रभासिंह, शैली सिंह, के अलावा समाज के अन्य लोग उपस्थित रहे।

Home / Shahdol / क्षत्रिय महासभा ने की राजा युवराज देव स्मृति वन की स्थापना

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो