scriptलॉकडाउन : अफसरों ने किया फ्लैग मार्च, पुलिस ने दिखाई सख्ती | Lockdown: Officers flag march, police shows strictness | Patrika News
शाहडोल

लॉकडाउन : अफसरों ने किया फ्लैग मार्च, पुलिस ने दिखाई सख्ती

कलेक्टर, एसपी के साथ प्रशासनिक अधिकारियों ने लोगों को घर में रहने दी समझाइश दूसरे दिन खड़े कराए गए 62 वाहन

शाहडोलApr 02, 2020 / 12:26 pm

Ramashankar mishra

लॉकडाउन : अफसरों ने किया फ्लैग मार्च, पुलिस ने दिखाई सख्ती

लॉकडाउन : अफसरों ने किया फ्लैग मार्च, पुलिस ने दिखाई सख्ती

शहडोल. प्रशासन व पुलिस दोनो ही कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर काफी गंभीर है। नगरवासी सुरक्षित रहें इसेक लिए खुद ही नगर में भ्रमण कर लोगों को घर में रहने की समझाइश दे रहे हैं। बुधवार को सुबह जहां कलेक्टर व एसपी अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने नगर में फ्लैग मार्च निकाला। वहीं सुबह व शाम दोनो ही वक्त नगर के चौराहों में दूसरे दिन भी पुलिस की सख्ती देखने मिली। इस दौरान निर्धारित समय के अलावा अनावश्यक वाहन लेकर घूमने वालों को पुलिस की सख्ती का सामना करना पड़ा। पुलिस ने ऐसे वाहन चालकों को रोककर पहले तो उनसे बाहर निकलने का कारण पूछा फिर कारण आवश्यक न होने पर उनके वाहन चौराहे पर ही खड़ा करा लिया। कई घंटे वाहन खड़ा कराए रखने के बाद उन्हे उनकी चाबी देकर रवाना किया गया। इस दौरान पुलिस ने गांधी चौक, जयस्तंभ चौक, इंदिरा चौक सहित अन्य चौराहों में तैनात पुलिस बल द्वारा लगभग 62 वाहनों को खड़ा कराया गया।
लॉकडाउन का पालन करने संदेश
बुधवार को कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक सतेन्द्र शुक्ल ने फ्लैग मार्च कर लोगों को लॉक डाउन का पालन करने का सदेंश दिया। यह फ्लैग मार्च गांधी चौराहा से प्रारंभ होकर इंदिरा चौक, स्टेशन रोड़, रेल्वे स्टेशन, दरभंगा चौक, पुरानी बस्ती, अंडरब्रिज, गंज, सब्जी मण्ड़ी, गायत्री मंदिर, घरौला मोहल्ला, गुरूद्वारा रोड़, पत्ती गोदाम, न्यू बस स्टैण्ड़, बाई पास मार्ग, सोहागपुर एवं जय स्तंभ चौक आदि शहर के विभिन्न मार्गो से गुजरा। फ्लैग मार्च में डीआईजी पीएस उईके, अनुविभागीय दण्डाधिकारी मिलिन्द नागदेवे, तहसीलदार सोहागपुर बीके मिश्रा एवं पुलिस दल भी मौजूद रहा।
कमिश्नर एवं एड़ीजी ने किया नगर भ्रमण
कोरोना संक्रमण के चलते जिले में लॉकडाउन के आदेश जारी किए गए हैं। बुधवार को कमिश्नर रीवा एवं शहडोल संभाग डॉ. अशोक कुमार भार्गव एवं एड़ीजी जी. जनार्दन ने नगर भ्रमण किया। उन्होने बाण गंगा तिराहा, सोहागपुर, गढ़ी चौक, जयस्तंभ, गांधी चौराहा, बुढ़ार चौराहा, नया बस स्टैण्ड़, रेल्वे स्टेशन, कल्याणपुर, पुरानी बस्ती, गंज एवं अन्य क्षेत्रों का निरीक्षण किया साथ ही लोगों को समझाइश दी कि वह अपने घरों पर ही रहें। किया तथा लोगो को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए घरो में रहने की अपील की। भ्रमण के समय कलेक्टर शहडोल डॉ. सतेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र शुक्ल, डिप्टी कलेक्टर पी के पाण्डेय सहित पुलिस विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

Home / Shahdol / लॉकडाउन : अफसरों ने किया फ्लैग मार्च, पुलिस ने दिखाई सख्ती

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो