scriptप्रदेश की टॉप-10 सूची में इन्होने बनाई जगह, जानिए आगे क्या करना चाहते हैं यह टॉपर | made a place in state's top-10, know what the students want to do next | Patrika News
शाहडोल

प्रदेश की टॉप-10 सूची में इन्होने बनाई जगह, जानिए आगे क्या करना चाहते हैं यह टॉपर

शहडोल 56.96, अनूपपुर 64.66 व उमरिया का 66.47 प्रतिशत रहा परीक्षा परिणाम

शाहडोलJul 05, 2020 / 12:38 pm

Ramashankar mishra

प्रदेश की टॉप-10 सूची में इन्होने बनाई जगह, जानिए आगे क्या करना चाहते हैं विद्यार्थी

प्रदेश की टॉप-10 सूची में इन्होने बनाई जगह, जानिए आगे क्या करना चाहते हैं विद्यार्थी

शहडोल. माध्यमिक शिक्षक मण्डल द्वारा शनिवार को हाईस्कूल के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए हैं। जिसमें शहडोल संभाग के 7 छात्र-छात्राओं ने प्रदेश की टॉप टेन सूची में अपनी जगह बनाई है। जिसमें शहडोल से 2 व उमरिया से 5 छात्र-छात्रा शामिल हैं। जबकि अनूपपुर से कोई भी प्रदेश की टॉप टेन सूची में अपना नाम दर्ज नहीं करा पाया। प्रदेश की सूची में अपना नाम दर्ज कराने वाले छात्रों ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने अध्यापकों व माता पिता को दिया है। इनमें से कोई आईएएस तो कोई बैंक मैनेजर बनने की ख्वाहिश रखता है। उल्लेखनीय है कि संभाग के 29 हजार 663 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। जिनमें से कुल 18 हजार 344 छात्रों ने सफलता हासिल की है।
ऋषभ को किताब पढऩे का है शौक
हाईस्कूल की परीक्षा में प्रदेश की प्रावीण्य सूची में सातवां स्थान अर्जित करने वाले सेन्ट्रेल एकेडमी के छात्र ऋषभ तिवारी पिता राकेश तिवारी को किताब पढने का शौक है। वह आगे इंजीनियरिंग करना चाहते हैं और प्रशासनिक सेवा से जुड़कर देश सेवा करना चाहते हैं।
बैंक मैनेजर बनना चाहती है यशिका
नगर के स्प्रिंग डेल्स स्कूल की छात्रा यशिका आसवानी पिता संजय आसवानी ने प्रदेश की प्रवीण्य सूची में 9 वां स्थान प्राप्त किया है। यशिका आगे कामर्स की पढ़ाई कर बैंक मैनेजर बनना चाहती है। वह घर पर नियमित 5 घंटे पढ़ाई के लिए देती थी।
शुभम बनना चाहते है पायलेट
उमरिया जिले के बिरसिंपुर पाली स्थित सरस्वती उमावि के छात्र शुभम विश्वकर्मा पिता संतोष विश्वकर्मा ने हाई स्कूल परीक्षा में 400 में से 397 अंक प्राप्त कर प्रदेश की प्रावीण्य सूची में छठवां स्थान प्राप्त किया है। शुभम ने बताया कि वह पायलट बनना चाहता है। जिसकी उसने तैयारी भी प्रारंभ कर दी है।
प्रायवेट वाहन चालक की बेटी प्रावीण्य सूची में
मानपुर में नव ज्योति अकादमी उमावि की छात्रा माधवी पयासी पिता रामलोचन पयासी ने हाई स्कूल परीक्षा में प्रदेश की प्रावीण्य सूची में छठवां स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया है। माधवी शिक्षक बनकर समाज की सेवा करना चाहती है।
प्रदेश की प्रवीण्य सूची में दर्ज छात्र
ऋषभ तिवारी – सेन्ट्रेल एकेडमी स्कूल-297/300
यशिका आसवानी – स्प्रिंग डेल्स स्कूल-296/300
शुभम विश्वकर्मा-सरस्वती उमावि स्कूल पाली-397/400
माधवी पयासी- नव ज्योति अकादमी उमावि मानपुर- 397/400
महेंद्र नायक- सरस्वती उमावि प्रकाश नगर पाली- 395/400
आदित्य कुमार राय-सरस्वती उमावि चंदिया- 394/400
शिवानी तिवारी-सरस्वती उमावि मानपुर- 394/400
शहडोल जिले के टॉपर
सुयश गुप्ता- 295/300
जिया बजाज- 294/300
शरद त्रिपाठी – 294/300
श्रष्टि तिवारी – 293/300
अमित गुप्ता – 293/300
ओम तिवारी – 293/300
अनूपपुर जिले की सूची में दर्ज छात्र
मंदाकिनी पटेल – 392/400
ओम साहू – 294/300
चंद्रप्रकाश प्रजापति – 294/300
अंकिता प्रजापति- 294/300
संजना कुशवाहा – 391/400
आफरीन ख़ातून -391/400
राधिका केवट ने -390/400
उमरिया जिले की सूची में ये हुए शामिल
सुमित ठाकुर- 393/400
रवि कुमार गुप्ता – 392/400
अमन प्रजापति – 391/400
रोहन विश्वकर्मा 391/400
प्रभात गुप्ता – 391/400
क्या है संभाग के जिलो की स्थिति
जिला कुल छात्र उत्तीर्ण
शहडोल 12197 6944
अनूपपुर 9177 5934
उमरिया 8278 5464

Home / Shahdol / प्रदेश की टॉप-10 सूची में इन्होने बनाई जगह, जानिए आगे क्या करना चाहते हैं यह टॉपर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो