scriptजर्जर भवनों के बीच कुपोषण से जंग, कहीं टपक रहा पानी तो कहीं दीवारें जर्जर | Malnutrition war between dilapidated buildings, water dripping somewhe | Patrika News
शाहडोल

जर्जर भवनों के बीच कुपोषण से जंग, कहीं टपक रहा पानी तो कहीं दीवारें जर्जर

जिले की 215 आंगनबाडियों के कायाकल्प की तैयारी

शाहडोलJul 27, 2021 / 12:25 pm

Ramashankar mishra

जर्जर भवनों के बीच कुपोषण से जंग, कहीं टपक रहा पानी तो कहीं दीवारें जर्जर

जर्जर भवनों के बीच कुपोषण से जंग, कहीं टपक रहा पानी तो कहीं दीवारें जर्जर

शहडोल. जिले की 215 आंगनबाडिय़ों में दोबारा कायाकल्प की तैयारी चल रही है। ये आंगनबाड़ी केन्द्र पूरी तरह जर्जर अवस्था में है। शहडोल संभागायुक्त राजीव शर्मा की पहल पर शहडोल संभाग में चलाएं जा रहे संवेदना अभियान को सफल बनाने के लिए शहडोल जिले में कलेक्टर डॉ सतेन्द्र सिंह ने संवेदना अभियान अन्तर्गत मरम्मत योग्य आंगनबाड़ी भवनों का जीर्णोधार कार्य कराने के निर्देश मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को दिए हैं। कलेक्टर ने आदेश में कहा है कि, जिले के अन्तर्गत आंगनबाडियों का कायाकल्प कुपोषण को दूर करने की दिशा में सुविधायुक्त आंगनबाड़ी केन्द्रों का होना भी कमिश्नर के संवेदना अभियान में शामिल है। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास तथा सीडीपीओ के द्वारा निरीक्षण के पश्चात् प्राप्त जर्जर आंगनबाडिय़ोंं की सूची जिसमें जिले के 215 आंगनबाड़ी केन्द्र जो जर्जर हालत में है, मुख्य कार्यपालन अधिकारी को पे्रषित कर त्वरित नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश कलेक्टर ने दिए। सोमवार को आयोजित बैठक में इसकी समीक्षा भी की है। अब इन आंगनबाड़ी भवनों में मरम्मत की तैयारी की जा रही है। इन आंगनबाड़ी केन्द्रों में कहीं छत से पानी टपक रहा है तो कहीं दीवारें गिरने की स्थिति में हैं। सबकुछ सही रहा तो आने वाले दिनों में इन 215 आंगनबाड़ी केन्द्रों में काम शुरू हो जाएगा और नए स्वरूप में भी नजर आएंगे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो