scriptबीहड़ जंगलों के बीच स्कूल में टीचर बन फरारी काट रहा था इस बड़े गिरोह का मास्टर माइंड | master mines of thug gang cutting the absconding atithi guest teacher | Patrika News
शाहडोल

बीहड़ जंगलों के बीच स्कूल में टीचर बन फरारी काट रहा था इस बड़े गिरोह का मास्टर माइंड

इओडब्लू बनारस की कार्रवाई, तीन दर्जन से ज्यादा लोगों को रेलवे में नौकरी के नाम पर की थी ठगी

शाहडोलSep 20, 2019 / 12:23 pm

shubham singh

बीहड़ जंगलों के बीच स्कूल में टीचर बन फरारी काट रहा था इस बड़े गिरोह का मास्टर माइंड

बीहड़ जंगलों के बीच स्कूल में टीचर बन फरारी काट रहा था इस बड़े गिरोह का मास्टर माइंड

शहडोल@ रेलवे के गु्रप सी और डी में नौकरी दिलाने के नाम पर तीन दर्जन से ज्यादा युवकों के साथ धोखाधड़ी का मास्टर माइंड शहडोल के बीहड़ जंगलों के बीच स्कूल में अतिथि शिक्षक बनकर फरारी काट रहा था। इओडब्लू बनारस की टीम ने शहडोल में बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी लंबे समय से शहडोल में पहचान छिपाकर स्कूल में नौकरी कर रहा था। पुलिस के अनुसार आरोपी २०१२ से फरार था। इओडब्लू निरीक्षक सुनील कुमार वर्मा के अनुसार, २००८ और २००९ में रमाशंकर मिश्रा ने चेन्नई चिदंबरम के एक यूनिवर्सिटी के छात्रों को बहला फुसलाकर रेलवे में स्पोर्ट्स कोर्ट से गु्रप सी और डी में नौकरी दिलाने के नाम पर ६ लाख रूपए लिया था। इलाहाबाद, वाराणसी, गाजीपुर, जौनपुर, देवरिया और बिहार केदर्जनों युवाओं को फर्जी नियुक्ति पत्र के साथ इंटरव्यू भी करा लिया था। नौकरी न लगने पर युवाओं ने पैसा मांगना शुरू किया तो विवाद हो गया। बाद में हेरफेर करते हुए रमाशंकर ने ही कई युवाओं पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज करा दिया था। मामले की फाइल इओडब्लू के पास भेजी गई। जांच में सामने आया कि रमाशंकर मिश्रा गैंग में अपने साथियों के साथ कई युवाओं के साथ धोखाधड़ी की है। ईओडब्लू की कार्रवाई की भनक लगते ही गैंग के सभी सदस्य अलग – अलग रहने लगे थे। इसी दौरान आरोपी रमाांकर भी फरार हो गया था। आरोपी जमगांव स्थित एक मिडिल स्कूल में पहचान छिपाकर अतिथि शिक्षक के रूप में पिछले तीन चार से पढ़ा रहा था। इओडब्लू एसपी और शहडोल एसपी के संयुक्त प्लानिंग के बाद निरीक्षक सुनील कुमार वर्मा के नेतृत्व में टीम ने दबिश दी और आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है, जिससे कई सुराग मिल सकते हैं।

Home / Shahdol / बीहड़ जंगलों के बीच स्कूल में टीचर बन फरारी काट रहा था इस बड़े गिरोह का मास्टर माइंड

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो