scriptठंड में लाखों यूनिट बिजली की खपत हो गई कम, फिर भी हो रहा फाल्ट | Millions of units of electricity have been reduced in the cold | Patrika News
शाहडोल

ठंड में लाखों यूनिट बिजली की खपत हो गई कम, फिर भी हो रहा फाल्ट

हल्की बारिश में दो बार गुल हो गई बिजली

शाहडोलDec 13, 2019 / 08:40 pm

shubham singh

Millions of units of electricity have been reduced in the cold

ठंड में लाखों यूनिट बिजली की खपत हो गई कम, फिर भी हो रहा फाल्ट

शहडोल। जिले में ठंड में लाखों यूनिट घरेलू बिजली की खपत हो गई है कम। इसके बाद भी बिजली तारों में फाल्ट की स्थिति बन रही है। शुक्रवार रात को जैसे ही हल्की बारिश शुरू हुई,बिजली तारों में फाल्ट हो गया और बिजली गुल हो गई। दिन भर में शहर में दो बार बिजली गुल हुई। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में कई बार बिजली गुल हुई। जिले में मई माह में जहां बिजली की खपत 153.77 लाख यूनिट थी वहीं नवंबर माह में बिजली खपत 110.10 लाख यूनिट हो गई।


43 लाख यूनिट बिजली की खपत हुई कम
जिले में मई माह की तुलना में नवंबर माह में करीब 43 लाख यूनिट बिजली की खपत कम हो गई है। मई माह की तुलना में जून और जुलाई माह में बिजली की खपत ज्यादा है। मई माह में बिजली की खपत 153.77 लाख यूनिट थी जबकि जून में यह बढ़कर 160.71 लाख हो गई। जुलाई में यह 161.88 लाख यूनिट पर पहुंच गई। इसके बाद गर्मी खत्म होने पर अगस्त माह में यह 107.78 लाख यूनिट हो गई लेकिन सितंबर माह में यह फिर से 160.69 लाख पर पहुंच गई। अक्टूबर माह में 148 लाख यूनिट बिजली की खपत हुई जबकि नवंबर माह में 110.10 लाख यूनिट बिजली की खपत हुई।

माह बिजली खपत
मई 153.77 लाख यूनिट
जून 160.71 लाख यूनिट
जुलाई 161.88 लाख यूनिट
अगस्त 107.78 लाख यूनिट
सितंबर 160.69 लाख यूनिट
अक्टूबर 148.95 लाख यूनिट
नवंबर 110.10 लाख यूनिट

Home / Shahdol / ठंड में लाखों यूनिट बिजली की खपत हो गई कम, फिर भी हो रहा फाल्ट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो