scriptकोरोना से निपटने जारी किए अधिकारियों के मोबाइल नंबर | Mobile numbers of officers released to deal with Corona | Patrika News
शाहडोल

कोरोना से निपटने जारी किए अधिकारियों के मोबाइल नंबर

प्रशासन ने बढ़ाई चौकसी

शाहडोलApr 09, 2020 / 12:26 pm

lavkush tiwari

Mobile numbers of officers released to deal with CoronaMaha Corona: महाराष्ट्र में अब तक 72 की मौत, कोरोना वायरस से मुंबई में 45 मरे...

Mobile numbers of officers released to deal with CoronaMaha Corona: महाराष्ट्र में अब तक 72 की मौत, कोरोना वायरस से मुंबई में 45 मरे…

शहडोल. जिले में कोरोना संक्रमण को लेकर प्रशासन ने भी चौकसी बढ़ा दी है। अब लोगों की परेशानियों और कोरोना संबन्धी किसी भी जानकारी और समस्या से निपटने के लिए और लोगों की मदद के लिए प्रशासन ने जिले की हर तहसील क्षेत्र में एसडीएम और तहसीलदार तथा नायब तहसीलदारों के मोबाइल नंबर और फोन नंबर जारी किए हैं। कलेक्टर ड. सत्येन्द्र सिंह ने कोरोना वायरस कोविड-19 संबंधित समस्याओं एवं कानून व्यवस्था के सुचारू रूप से क्रियान्वयन के लिए जिला प्रशासन ने संबंधित राजस्व अघिकारियों के दूरभाष नम्बरजारी किए हैं। कलेक्टर ने कहा है कि इन नंबरों पर लोग अपनी समस्या बताकर समस्याओं का निराकरण करा सकते हैं। एडीएम का नंबर 7587966301, एसडीएम सोहागपुर-7587966306, एसडीएम ब्योहारी-7587966307, एसडीएम जैतपुर-7587966307, एसडीएम जयसिंहनगर-7587966309, तहसीलदार सोहागपुर-7587966310, तहसीलदार ब्यौहारी-7587966311, तहसीलदार जयसिंहनगर-7587966313, तहसीलदार गोहपारू- 7587966313, तहसीलदार बुढ़ार- 7587966310, तहसीलदार जैतपुर- 7440784608, नायब तहसीलदार सोहागपुर न. 2- 7587966316, नायब तहसीलदार सोहागपुर (सिंहपुर)-7587966317, नायब तहसीलदार सोहागपुर (अमरहा)-7587966318, नायब तहसीलदार गोहपारू (खनौधी)-7587966319, नायब तहसीलदार गोहपारू तहसील कार्यालय-7587966320, नायब तहसीलदार जयसिंहनगर-7587966321, नायब तहसीलदार ब्यौहारी (पपौंध, खांड़, आखेटपुर)-7587966322, नायब तहसीलदार बुढ़ार (धनपुरी, खैरहा)-7587966325, नायब तहसीलदार बुढ़ार तहसील कार्यालय-7587966326, नायब तहसीलदार जैतपुर (चन्नौड़ी, केशवाही)- 7587966327 है।

Home / Shahdol / कोरोना से निपटने जारी किए अधिकारियों के मोबाइल नंबर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो